हाईस्कूल में 97.83% अंक अर्जित कर दूसरे नंबर पर रहे कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास, हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा।

- हाईस्कूल में 89.78 फीसदी छात्र पास, 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप
- बालिकाओं ने हर बार की तरह लहराया परचम
प्रयागराज। यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास, हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा, इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00रहा, पिछले साल हाई स्कूल में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास, पिछले साल इंटरमीडिएट में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास,इस साल हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर, 431571 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा, हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 को मिलाकर 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,
ये भी पढ़े- समाजसेवी गोरे फौजी द्वारा जल संरक्षण अभियान बना मिशाल
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने घोषित किया रिजल्ट। वही हाईस्कूल में 97.83% अंक अर्जित कर दूसरे नंबर पर रहे कानपुर देहात के कुशाग्र सहित यूपी बोर्ड के घोषित परिणामों में सफ़ल सभी विद्यार्थियों को अमन यात्रा परिवार की ओर से बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.