पीड़ित परिवार की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने अर्जी दाखिल की है. अर्जी में कहा गया है कि इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार से बंदिशें हटना जरूरी है.
प्रयागराज,अमन यात्रा : यूपी के हाथरस के पीड़ित परिवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अर्जी में लोगों से मिलने जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग की गई है. पीड़ित परिवार की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने अर्जी दाखिल की है.
इसमें कहा गया है कि पुलिस-प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है. बंदिशों के चलते तमाम लोग मिलने नहीं आ पा रहे हैं और परिवार किसी से खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहा है. इसमें सरकारी अमले पर घर से बाहर नहीं निकलने देने का भी आरोप है.
अर्जी में कहा गया है कि इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार से बंदिशें हटना जरूरी है. याचिकाकर्ता सुरेंद्र कुमार का दावा है कि उन्होंने पीड़ित परिवार की तरफ से अर्जी दाखिल की है. पीड़ित परिवार ने उन्हें फोन कर उनकी तरफ से अर्जी दाखिल करने और कोर्ट से दखल देने की मांग करने की गुजारिश की थी.
सुरेंद्र कुमार अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री हैं
बता दें कि सुरेंद्र कुमार अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री हैं. हाईकोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई हो सकती है. अर्जेन्ट बेसिस पर सुनवाई किये जाने की भी मांग की गई है. हाईकोर्ट में आज ही हाथरस मामले पर दाखिल PIL पर भी सुनवाई है.
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.