जब-जब साड़ी में घर से निकलीं दीया मिर्जा, खूबसूरती देख लोगों के दिलों पर चल गईं छुरियां
ब्लैक दीया का फेवरेट कलर है. वो बहुत बार ब्लैक कलर की साड़ी में नज़र आ चुकी हैं. एक इवेंट में जब दीया इस अंदाज में पहुंचीं लोग लोग उन पर से निगाहें नहीं हटा पाए.

Dia Mirza Saree Look: साड़ी में खूबसूरत कैसे दिखना है ये कोई बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा से सीखें. जब-जब ये अभिनेत्री घर से साड़ी में निकलती हैं उनकी खूबसूरती देख फैंस तारीफें करते नहीं थकते. चाहे फिल्म का प्रमोशन हो या फिर कोई पार्टी, ये अभिनेत्री ज्यादातर साड़ी में नज़र आती हैं. आज देखिए साड़ी में दीया मिर्जा की कुछ तस्वीरें

ब्लैक दीया का फेवरेट कलर है. वो बहुत बार ब्लैक कलर की साड़ी में नज़र आ चुकी हैं. एक इवेंट में जब दीया इस अंदाज में पहुंचीं लोग लोग उन पर से निगाहें नहीं हटा पाए.

पोलका डॉट्स की साड़ी अगर आपको पसंद है तो फिर दीया का ये लुक आपका फेवरेट हो जाएगा.

दीवाली के मौके पर दीया ने ये साड़ी पहनी थी. इस एक्ट्रेस को पता है कि उसे कैसे कैरी करना है.

एक इवेंट के दौरान दीया ब्लैक कलर की साड़ी में पहुंचीं. डीप नेक ब्लाउज में जब दीया ने ऐसे पोज दिए तो लोगों का दिल धड़क गया.

लैक्मे फैशन वीक में एक बार दीया ब्लैक साड़ी पहन कुछ इस अंदाज में रैंप वॉक करती दिखीं.

पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म थप्पड़ में भी दीया का कुछ ऐसा साड़ी लुक देखने को मिला था.

अभिनेत्री की ये तस्वीरें देख आप भी कह उठेंगे कि ग्लैमरस और खूबूसरत दिखने के लिए जरुरी नहीं है कि आप वेस्टर्न पहनें. आप ट्रेडिनशनल लुक में भी लोगों का दिल जीत सकते हैं.

दीया मिर्जा जब भी इस तरह किसी इवेंट में पहुंचतीं हैं लोग उन्हें देखकर दीवाने हो जाते हैं.

ऐसे ग्लैमरस अंदाज का दीवाना कौन नहीं होगा.. दीया अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती रहती हैं.

आपका बता दें कि दीया मिर्जा ने 19 साल की उम्र में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उसके बाद वो कई फिल्मों में नज़र आईं.

दीया मिर्जा प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. इसी दौरान उन्हें अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांघा से प्यार हुआ और 2014 में दोनों ने शादी रचा ली. ये शादी सिर्फ पांच साल चल पाई. 2019 में दोनों अलग हो गए.

अब दीया मिर्जा फिर से प्यार में हैं. ये एक्ट्रेस अब वैभव रेखी के साथ हैं जो बिजनेसमैन हैं.

दीया मिर्जा अब वेब सीरीज में भी एंट्री कर चुकी हैं. पिछले दिनों को काफिर में नज़र आईं. उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया.

दीया मिर्जा की उम्र 39 साल है लेकिन ये तस्वीरें देख आप भी कहेंगे कि उनकी उम्र घटती हुई लग रही है.

(PHOTO CREDIT- DIA MIRZA INSTAGRAM)
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.