हाथरस भीषण सड़क हादसा: टक्कर से 60 मीटर दूर जाकर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल,हामिद का उजड़ गया संसार

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हाथरस-अलीगढ़ हाइवे पर शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ।टाटा मैक्स और रोडवेज बस की टक्कर ने घरों को सूना कर दिया है।इस भीषण सड़क हादसे में मरने वाले 15 लोगों में अधिकतर एक ही परिवार से हैं।

एजेंसी, हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हाथरस-अलीगढ़ हाइवे पर शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ।टाटा मैक्स और रोडवेज बस की टक्कर ने घरों को सूना कर दिया है।इस भीषण सड़क हादसे में मरने वाले 15 लोगों में अधिकतर एक ही परिवार से हैं।ऐसा ही बदनसीब परिवार हामिद का है।इस हादसे में चार लोगों का पूरा परिवार ही खत्म हो गया।

आगरा के खंदौली के रहने वाले हामिद अपने परिवार के साथ सासनी में 40वें में शामिल होने गए थे।हामिद बाकी लोगों के साथ टाटा मैक्स से वापस लौट रहे तो हाथरस-अलीगढ़ हाईवे पर यह भीषण सड़क हादसा हो गया।एक गाड़ी को ओवरटेक करने चक्कर में टाटा मैक्स सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि टाटा मैक्स में सवार लोग 60 फीट तक दूर जा गिरे।हादसे में हामिद और उनकी पत्नी तबस्सुम, बेटे शोएब और सोफियान की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क हादसे का मंजर बेहद खौफनाक था।टाटा मैक्स की हालत बता रही थी कि टक्कर कितनी तेज रही होगी और उसमें सवार लोगों पर क्या गुजरी होगी।स्थिति कुछ ऐसी थी कि टक्कर के बाद टाटा मैक्स का एक हिस्सा काफी दूर पड़ा हुआ था।वहीं दूसरी तरफ रोडवेज बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त था।इससे भी भयानक हालत घायलों की थी। बच्चे, महिलाएं इस टक्कर के बाद कई मीटर दूर झाड़ियों और खेतों में जाकर गिरे थे।

इस भीषण सड़क हादसे में घायल और मरने वाले आगरा के खंदौली के रहने वाले हैं।रिश्तेदार की गमी में शामिल होने के लिए सभी सासनी गए थे।वापस आने के लिए सभी ने टाटा मैक्स लोडर में बैठ गए।टाटा मैक्स में 35 लोग सवार थे,लेकिन 17 लोगों के लिए यह सफर मौत का सफर बन गया।

टाटा मैक्स से सभी लोग शुक्रवार शाम करीब साढ़े 4 बजे अपने गांव खंदौली के लिए निकले। हाईवे पर मितई गांव के पास टाटा मैक्स ने एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रही यूपी रोजवेड की जनरथ से भयानक टक्कर हो गई।टक्कर इतनी तेजु थी कि टाटा मैक्स में सवार लोग 60 मीटर दूर तक उछल गए।हादसे के बाद चीख पुकार मच गई,सड़क पर चारों तरफ बिखरा खून, कराहते लोग,मंजर ऐसा था कि मदद के लिए आए आसपास के लोगों का दिल भी दहल गया।
हादसे के बारे में जैसे स्थानीय लोगों को पता चला तो वह मदद करने के लिए दौड़ पड़े।पुलिस को भी हादसे के बारे में जानकारी दी गई।राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आकर घायलों को टाटा मैक्स से बाहर निकाला।कई थानों की पुलिस और अग्निशमन दल की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं।लोगों को झाड़ियों से ढूंढकर निकाला गया।इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर अपना दुख जताया है।सीएम ने हाथरस हादसे पर एक्स पर पोस्ट किया है।सीएम ने लिखा है कि जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

पीएम श्री विद्यालय रोशन मऊ में बाल मेला आयोजित

कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…

19 hours ago

कानपुर देहात बच्चों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए शिक्षकों को मिली जिम्मेदारी

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…

19 hours ago

निशुल्क योगा क्लास लॉफिंग थेरेपी का आयोजन 18 से 30 नवंबर तक

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…

21 hours ago

शिवली में पुलिस ने दो युवकों को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया

कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…

2 days ago

मूसानगर में केशव प्रसाद मौर्य का शानदार आगमन, मुसर्रत खान ने बिखेरा स्वागत का जादू

अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…

2 days ago

कानपुर देहात में अवैध तमंचा कारतूस समेत युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…

2 days ago

This website uses cookies.