राठ हमीरपुर। हमीरपुर जनपद के पनवाड़ी मार्ग स्थित गिरवर गांव के पास तेज रफ्तार डग्गामार वाहन पलट गया।जिसमें 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस एवम डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।वहीं लगभग एक दर्जन लोगों की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार राठ तहसील के टोलारावत गांव से एक डग्गामार लोडर वाहन में 28 लोग मध्य प्रदेश के पथरिया देवी देवस्थान पर दर्शन करने हेतु जा रहे थे। तभी रास्ते में पनवाड़ी मार्ग स्थित गिरवर मोड़ के पास तेज रप्तार डग्गामार लोडर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में डग्गामार लोडर वाहन में सवार रमेश पुत्र मुकुंदा,मुन्ना पुत्र जमुना,राजवती पत्नी मुन्ना,किरण पत्नी पुष्पेंद्र,पुष्पेंद्र पुत्र सुखराम,रौनक पुत्र पुष्पेंद्र,अमर पुत्र रामप्रकाश,कुंवर लाल पुत्र छोटा,कस्तूरी पत्नी हरदयाल,तुलसा पत्नी स्वामीदीन,प्रेमरानी पत्नी गढ़वा,अनीता पत्नी अमर,प्रेमवती पत्नी रमैया,नारायणदास पुत्र रमैया,राजेंद्र कुमार पुत्र पंचा,संपत रानी पत्नी धर्मपाल,राजकुमार पत्नी कालीचरण,चेतराम पुत्र भुजवल,सुखनंदन पुत्र बटुआ,प्रेम पुत्र ईश्वरदास,उमा पत्नी भानसिंह,हरदयाल,रामचरण पुत्र जगन्नाथ व प्रेमनारायण पुत्र धूराम सहित चालक ब्रषभान गंभीर रूप से घायल हो गए।108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी कपिल ने बताया कि सभी घायलों को 108 एंबुलेंस व डायल 112 पुलिस के द्वारा राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर एक दर्जन लोगों की हालत को नाजुक देखते हुए नजदीकी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार राजकुमार गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल लेते हुए उन्हें समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
रायवाला, देहरादून: कला और संस्कृति के प्रसार में एक और मील का पत्थर स्थापित करते…
कानपुर देहात – कानपुर देहात में सब्सिडी वाली यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने पर…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को…
कानपुर देहात। कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी…
राजेश कटियार , कानपुर देहात। जनपद के जैनपुर में स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) ने…
पुखरायां। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक…
This website uses cookies.