हापुड काण्ड को लेकर अधिवक्ताओं में असमंजस की स्थिति,कानपुर देहात जनपद में जारी रहेगी हड़ताल
हापुड़ अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई प्रकरण में हापुड़ के अधिवक्ताओं द्वारा आन्दोलन में समर्थन माँगने और बार कौंसिल द्वारा आन्दोलन के सम्बन्द्ध में कोई लिखित सूचना कानपुर देहात बार संघों की न भेजे जाने और जनपद न्यायालय में 10 वर्ष गुजर जाने के बाद भी अधिवक्ताओं के चेम्बर समस्या का समाधान न होने के कारण कानपुर देहात जनपद न्यायालय के अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव,एकीकृत बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम कटियार महामन्त्री संजय सिंह सिसोदिया वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में न्यायिक कार्य से विरत रहे,यह बात सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कही।
- मुख्य समस्या अधिवक्ता चैम्बरों का निर्माण
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : हापुड़ अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई प्रकरण में हापुड़ के अधिवक्ताओं द्वारा आन्दोलन में समर्थन माँगने और बार कौंसिल द्वारा आन्दोलन के सम्बन्द्ध में कोई लिखित सूचना कानपुर देहात बार संघों की न भेजे जाने और जनपद न्यायालय में 10 वर्ष गुजर जाने के बाद भी अधिवक्ताओं के चेम्बर समस्या का समाधान न होने के कारण कानपुर देहात जनपद न्यायालय के अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव,एकीकृत बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम कटियार महामन्त्री संजय सिंह सिसोदिया वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में न्यायिक कार्य से विरत रहे,यह बात सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कही। जितेन्द्र चौहान ने बताया कि बार कौंसिल सह अध्यक्ष अंकज मिश्रा से मोबाइल पर हुई वार्ता से जानकारी हुई कि अधिवक्ताओं की लगभग सभी मांगे राज्य सरकार ने मान ली है किन्तु इस सम्बंध में बार कौंसिल द्वारा कोई अधिकृत पत्र न जारी करने के कारण आम अधिवक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहा है और बार कौंसिल के प्रति बेहद आक्रोश में है।
जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहाकि हापुड़ की घटना में पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं को आन्दोलित किया था किन्तु बार कौंसिल ने आन्दोलन को अपने हाँथ में लेकर आंदोलन लिखित निर्देशों के तहत जारी रखा जिसके तहत जिले के अधिवक्ता आन्दोलनरत थे किन्तु आन्दोलन की मांगें पूरी हुई या नही के सम्बंध में कोई लिखित सूचना न दिए जाने तथा पूर्व में बार कौंसिल द्वारा जारी पत्र में प्रदेश के समस्त जिलों के अध्यक्षों महामंत्रियों को इलाहाबाद में बार कौंसिल मे 17 सितम्बर को मीटिंग में बुलाये जने से जिले के अधिवक्ता असमंजस की स्थिति में है और जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं के चेम्बरों की समस्या का समाधान पर कोई वार्ता तक सक्षम पक्ष द्वारा न किये जाने से अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।कहाकि आगे का न्यायिक कार्य से विरत रह आन्दोलन जारी रखने के विषय मे निर्णय एकीकृत बार एसोसिएशन के साथ बैठक कर लिया जाएगा।
आन्दोलन मे प्रमुख रूप से प्रमुख रूप के सम्पत लाल यादव विश्वनाथ कटियार हरिश्चन्द्र चतुर्वेदी मोहम्मद आसिफ राजकिशोर दोहरे सुरेन्द्र पाल सर्वेन्द्र सिंह जितेन्द्र बाबू महेन्द्र सिंह दीपक पाण्डे राजेन्द्र द्विवेदी सुभाष यादव विश्वनाथ सिंह विशाल मिश्रा धर्मेन्द्र सिंह दीपक यादव अनुज भदौरिया यदुराज सिंह विकास सविता सुधीश पाल अजीत सिंह जुनैद कुरैसी सद्दाम अली योगेन्द्र प्रताप सिंह चौहान रमेश चन्द्र गौड़, आनन्द स्वरूप शुक्ला वीरेन्द्र पाल अशोक वीरेन्द्र कटियार राजपाल संदीप पाण्डे रहे।