हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हमीरपुर दिगदर्शिका का विमोचन
जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पुलिस अधीक्षक केके दीक्षित व नवांगतुक पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने पत्रकार जगत के पुरोधा स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

- मीडिया कर्मियों में एकत्व की भावना और राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य हो : डीएम
हमीरपुर,अमन यात्रा : हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हमीरपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित गोष्ठी में हमीरपुर दिगदर्शिका पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पुलिस अधीक्षक केके दीक्षित व नवांगतुक पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने पत्रकार जगत के पुरोधा स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 1780 में वीर सावरकर ने अखबार निकाला था। 46 वर्षो के इन्तजार के बाद 1826 में जुगुलकिशोर शुक्ल ने कलकत्ता से हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड निकाला था, कुछ वर्षों बाद वह भी बंद हो गया था। पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आज आपकी इतनी संख्या में उपस्थिति यह बताती है कि भारत का पत्रकार कभी थक नहीं सकता, कभी हार नहीं सकता। मीडिया कर्मियों में एकत्व की भावना और राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य होना चाहिए, वे चाहे प्रिंट मीडिया या इलेक्ट्रोनिक मीडिया अथवा सोशल मीडिया के पत्रकार हों। समाज के अंतिम व्यक्ति का भला कैसे हो यही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए, अंत्योदय की मूल भावना भी यही है। सत्य बोलें पर प्रिय बोलें, अप्रिय न बोलें। सत्य को सामने लाने में हिचके नहीं। आज देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी बार और अखबार की है। ये दोनों जनता और प्रशासन की सेतु का काम करते हैं। पत्रकारिता के धर्म को कहाँ तक निभा रहे हैं, यह हम सबके चिंतन का विषय है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने समाज को नयी दिशा देने मे पत्रकार की भूमिका को सराहनीय बताया। मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष व निर्भीक हो कलम चलाये और जनपद के सर्वागीण विकास कराने मे सहभागिता निभाये।
अपर जिलाधिकारी वित्त रमेश चन्द्र ने हिन्दी पत्रकारिता के उदगम के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि हिन्दी पत्रकारिता मे कई भाषाओं का समावेश होने से हिन्दी पत्रकारिता का महत्व दिनोदिन बढ रहा है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने पैनी कलम किस ढंग चलती के बारे मे गीत के माध्यम से विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ पत्रकार यतीश चंद्र शुक्ला एवं गणेश सिंह विद्यार्थी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गीतकार नाथूराम पथिक, कवि लखन लाल जोशी, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री आशा रानी कबीर, जिला उपाध्यक्ष नीलम बाजपेई, राधा चौरसिया सहित अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के आयोजक हमीरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेम दत्त दीक्षित ने क्लब के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारो के प्रति संवेदन शीलता व संगठित करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल सोनी, वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्र, राजेश सिंह, विनीत तिवारी, उमाशंकर मिश्र,हरिमाधव मिश्र,आनंद अवस्थी, ब्रजकिशोर कटियार, मोहित द्विवेदी, आशुतोष दिक्षित, अखिलेश सिंह गौर, शीलू निषाद, मनीष मिश्र, प्रणव त्रिपाठी,हरिप्रपन्न मिश्र,आशीष दीक्षित सहित अन्य कलम के सिपाही मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.