कानपुर देहात। हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन गोगूमऊ के अधिकारियों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बृहस्पतिवार को मॉक ड्रिल किया । जनपद कानपुर देहात के 108 एंबुलेंस वाहनों के प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि 108 एम्बुलेंस के द्वारा किस प्रकार के मरीजों को सुविधा दी जाती हैं, उन्होंने बताया कि किसी भी इमरजेंसी के लिए 108 एंबुलेंस वाहन को 108 नंबर डायल करके बुलाया जा सकता है। अधिकतम 15 मिनट के अंदर उपरोक्त एंबुलेंस वाहन जरूरतमंद के बताए हुए पते पर पहुंच जाती है। जनपद कानपुर देहात के 108 एंबुलेंस वाहन के प्रोग्राम मैनेजर ने आगे बताया है कि रोड एक्सीडेंट, आग से जले, हार्ट अटैक, तेज बुखार, कुत्ता, सांप आदि के काटने पर या कोई भी आकस्मिक घटना होने पर किसी भी प्रकार के एक्सीडेंट होने पर पीड़ित परिवार के सदस्य के द्वारा पीड़ित मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है।
साथ ही यह बताया कि 102 एंबुलेंस का प्रयोग गर्भवती महिला व 2 साल तक के बच्चों के लिए किया जा सकता है 102 एंबुलेंस द्वारा लाभार्थी को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक ले जाने की सुविधा प्रदान की जाती है। तथा उपरोक्त सेवा पूरी तरीके से निशुल्क है उपरोक्त एंबुलेंस वाहनों पर मरीज को उसके घर से अस्पताल लाते समय रास्ते में आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक उपचार देने के लिए आवश्यक दवाइयो के साथ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर तथा एक प्रशिक्षित इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मौजूद रहता है जिसका संपर्क प्रशिक्षित डॉक्टर से भी रहता है। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद कानपुर देहात के 108 एंबुलेंस सेवा के कोऑर्डिनेटर अभिषेक त्रिपाठी एवं राज गौतम, तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन प्रेम नारायण आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.