हिन्दी में कलरव की जगह परिषदीय बच्चे पढ़ेंगे एनसीईआरटी आधारित सारंगी
नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को डायट पुखरायां में प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट मेंटर अरुण कुमार प्राची शर्मा विपिन शांत जगदंबा त्रिपाठी एवं एसआरजी संत कुमार दीक्षित द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
- नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ
ब्रजेन्द्र तिवारी,पुखरायां। नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को डायट पुखरायां में प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट मेंटर अरुण कुमार प्राची शर्मा विपिन शांत जगदंबा त्रिपाठी एवं एसआरजी संत कुमार दीक्षित द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित 50 ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को निपुण भारत अभियान के अंतर्गत होने वाले इस प्रशिक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में विस्तार से बताया। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि नवीन सत्र में कक्षा एक और दो में हिन्दी भाषा के लिए कलरव के स्थान पर एन सी ई आर टी आधारित सारंगी पुस्तक चलेगी। वही कक्षा तीन के लिए एससीईआरटी द्वारा निर्धारित पंखुड़ी पुस्तक वर्तमान सत्र में पढ़ाई जाएगी।
एसआरजी अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान संदर्शिका को पाठ्य पुस्तक के पाठों एवं शैक्षिक सामग्री के साथ पूरी तरह से संरेखित किया गया है। किस कालांश में कौन सी शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग किया जाना है इन संदर्शिकाओं में पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया गया है। इस दौरान एआरपी नवजोत सिंह यादव रवि द्विवेदी उदय सिंह आत्म प्रकाश मिश्रा विमल चंद्राकर अविनाश सचान अखिलेश कटियार पवन सिंह गौरव राजपूत रुचिर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।