हिमाचल प्रदेश को परियोजनाओं की सौगात, विपक्ष पर ‘विलंब’ का तंज

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, विलंब की विचारधारा वालों ने, हिमाचल के लोगों को दशकों का इंतजार करवाया.

नयी दिल्ली, अमन यात्रा :  पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, विलंब की विचारधारा वालों ने, हिमाचल के लोगों को दशकों का इंतजार करवाया. इसी वजह से अटल टनल के काम में बरसों का विलंब हुआ. रेणुका जी परियोजना में भी तीन दशकों का विलंब हुआ. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.

  • पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में विकास के दो मॉडल हैं. हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज हमारे देश के लोग स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहे हैं. एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की. विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की कभी परवाह नहीं की. हमने अटल टनल का काम पूरा करवाया. हमने चंडीगढ़ से मनाली और शिमला को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया.
  • हिमाचल प्रदेश की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को आज दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है तो इसके पीछे हिमाचल की बहुत बड़ी ताकत है. कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश ने ना सिर्फ दूसरे राज्यों, बल्कि दूसरे देशों की भी मदद की है. हिमाचल ने अपनी पूरी वयस्क जनसंख्या को वैक्सीन देने में बाकी सबसे बाजी मार ली.
  • उन्होंने आगे कहा, सरकार ने तय किया है कि 15 से 18 साल के बीच के बच्चों को भी 3 जनवरी से वैक्सीन लगाना शुरू हो जाएगा. 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें भी डॉक्टरों की सलाह पर प्री-कॉशन डोज का विकल्प दिया गया है.
  • हमारे जो हेल्थ सेक्टर के लोग हैं, फ्रंटलाइन वर्कर हैं, वो पिछले दो साल से कोरोना से लड़ाई में देश की ताकत बने हुए हैं. इन्हें भी 10 जनवरी से प्री-कॉशन डोज देने का काम शुरू होगा.
  • हिमाचल में पीएम मोदी ने आगे कहा, हमने तय किया है कि बेटियों की शादी की उम्र भी वही होनी चाहिए, जिस उम्र में बेटों को शादी की इजाजत मिलती है. बेटियों की शादी की उम्र 21 साल होने से, उन्हें पढ़ने के लिए पूरा समय भी मिलेगा और वो अपना करियर भी बना पाएंगी.
  • पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया भारत की इस बात की तारीफ कर रही है कि हमारा देश किस तरह पर्यावरण को बचाते हुए विकास को गति दे रहा है.
  • सोलर पावर से लेकर हाइड्रो पावर तक, पवन ऊर्जा से लेकर ग्रीन हाइड्रोजन तक, देश रिन्यूएबल एनर्जी के हर संसाधन को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए लगातार काम कर रहा है.
  • उन्होंने कहा, भारत ने 2016 में ये लक्ष्य रखा था कि वो साल 2030 तक, अपनी इन्स्टॉल्ड इलेक्ट्रिस्टी कैपिसिटी का 40 प्रतिशत, नॉन फॉसिल एनर्जी सोर्सेज से पूरा करेगा, लेकिन भारत ने ये टारगेट इस साल नवंबर में ही हासिल कर लिया है.
  • इन 4 वर्षों में 2 साल हमने मजबूती से कोरोना से भी लड़ाई लड़ी है और विकास के कार्यों को भी रुकने नहीं दिया. गिरी नदी पर बन रही श्री रेणुकाजी बांध परियोजना जब पूरी हो जाएगी तो एक बड़े क्षेत्र को इससे सीधा फायदा होगा. इस प्रोजेक्ट से जो भी आय होगी उसका भी एक बड़ा हिस्सा यहीं के विकास पर खर्च होगा.
  • पहाड़ों को प्लास्टिक की वजह से जो नुकसान हो रहा है, हमारी सरकार उसे लेकर भी सतर्क है. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान के साथ ही हमारी सरकार, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर भी काम कर रही है.
  • पीएम मोदी ने कहा, हिमाचल को स्वच्छ रखने में, प्लास्टिक और अन्य कचरे से मुक्त रखने में पर्यटकों का भी दायित्व बहुत बड़ा है. इधर उधर फैला प्लास्टिक, नदियों में जाता प्लास्टिक, हिमाचल को जो नुकसान पहुंचा रहा है, उसे रोकने के लिए हमें मिलकर कोशिश करनी होगी.
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

भोगनीपुर में योगेंद्र पाल सिंह की 87वीं जयंती मनाई गई

सुनीत श्रीवास्तव। पुखरायां, कानपुर देहातl 12 नवंबर को, भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पुखरायां में…

19 hours ago

बल्लू श्रीवास्तव द्वारा बरगदी मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन

अमन यात्रा ब्यूरोl अकबरपुर, कानपुर देहातl मंगलवार को बल्लू श्रीवास्तव जी के द्वारा बरगदी मंदिर…

2 days ago

अवैध खनन करने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा

कानपुर देहातl जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर के नेतृत्व में तहसील…

2 days ago

डंपर ने ऑटो में मारी टक्कर ऑटो पलटने से ऑटो सवार चार लोग हुए घायल

घाटमपुर कानपुर नगरl घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत धरमपुर बंबा में सोमवार दोपहर…

2 days ago

कानपुर देहात प्रशासन की अवैध मौरंग धुलाई पर सख्त कार्रवाई

अमन यात्रा ब्यूरो| कानपुर देहातl  जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर सर्वेश…

2 days ago

This website uses cookies.