औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
डीएम प्रकाश चन्द्र ने बैठक में की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा
जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए शीघ्रपूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं का सतत निरीक्षण किया जाए। जिससे गुणवत्ता आदि में कमी न होने पाए।

औरैया, अमन यात्रा : जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए शीघ्रपूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं का सतत निरीक्षण किया जाए। जिससे गुणवत्ता आदि में कमी न होने पाए। उन्होंने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो निर्माण कार्य धनाभाव के कारण अपूर्ण हैं। उसके लिए धन आवंटन के लिए आवश्यक पत्राचार अभिलंब कराये। धन प्राप्त होते ही कार्य पूर्ण कर लिये जाएं।
उन्होंने कहा कि यदि निर्माणकार्यों में अन्य कोई बाधा उत्पन्न हो रही हो तो उसका भी स्तरीय निराकरण करते हुए कार्य को पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य पूर्ण होते ही संबंधित विभागों को हस्तांतरण की कार्यवाही की जाए, ताकि उनका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यदाई संस्था यूपीआरएएसएस के कार्यों की समीक्षा में संतोषजनक प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में 15 दिन के अंदर सुधार न लाया गया तो जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शासन को अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित निर्माण कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में मानक और गुणवत्ता में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, अन्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.