हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से खुश हैं मोर्गन, बोली अहम बात !
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. मोर्गन ने दावा किया है कि केकेआर जैसी अटैकिंग बल्लेबाजी यूनिट किसी टीम के पास भी नहीं है.
मोर्गन ने बल्लेबाजी को टीम का सबसे मजबूत पहलू बताया है. मोर्गन ने कहा, ”हमारे टीम के कई मजबूत पहलू है और उनमें से एक यह है कि दो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.”
नीतीश राणा को बताया मैच विनर
मोर्गन का कहना है कि दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल के होने से केकेआर की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाती है. उन्होंने कहा, ”त्रिपाठी ने तीसरे नंबर पर शानदार बल्लेबाज की. दिनेश की बल्लेबाजी और आंद्रे रसेल की आक्रामकता हमारी टीम की बल्लेबाजी को बेहद खतरनाक बनाती है.”
रसेल ने बल्लेबाजी में नहीं बल्कि गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. मोर्गन ने कहा, ”नीतीश राणा ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं. रसेल के साथ भी ऐसा ही है. डैथ ओवर्स में रसेल ने अपने आप को हमेशा ही साबित किया है.
हरभजन से सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करवाने पर मोर्गन ने कहा है कि टीम स्टार स्पिनर का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर रही है.