कानपुर,अमन यात्रा । मनीष हत्याकांड में गोरखपुर के होटल कृष्णा पैलेस का कमरा नंबर का नया इत्तेफाक सामने आया है। इसे लेकर भी घरवाले सशंकित हो रहे हैं और उस दिन होटल में मनीष के पड़ोसी कमरों में ठहरे लोगों से मुलाकात करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे घटनाक्रम देखने वाले किसी चश्मदीद से पूरा वाकया पता चलता सकता है। उनका कहना है कि एसआइटी अपना काम कर रही है। वह लोग अपने स्तर पर वहां रुकने वाले लोगों से संपर्क साधने का प्रयास करेंगे। इससे उस दिन हुए घटनाक्रम की जानकारी जुटाएंगे और कड़ियां जोड़ने से पूरा मामला सामने आ जाएगा।
मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि 27 सितंबर को पति होटल के कमरा नंबर 0512 में रुके थे। उस दिन होटल में छह अन्य लोगों ने भी कमरों की बुकिंग कराई थी। देर रात पुलिस ने चेकिंग के बहाने पति के कमरे में पहुंचकर बर्बरता की थी। पति और उनके दोस्तों को भी पीटा था। इस दौरान शोर मचा होगा। किसी को तो आवाजें सुनाई पड़ी होंगी। इसलिए पुलिस की मदद से होटल में उस दिन बुकिंग कराने वाले लोगों का ब्योरा लेकर अपने स्तर पर उनसे संपर्क करके जानने का प्रयास करेंगे कि उन्होंने उस दिन क्या देखा और सुना।