होली की गीतों से गुंजायमान रहा सीएसजेएमयू परिसर
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आज भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में होली के गीतों की धुन और गुलाल का समन्वय से कुलपति आवास परिसर स्थिति लान महक रहा था।
- कुलपति प्रो0 पाठक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह
कानपुर, अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आज भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में होली के गीतों की धुन और गुलाल का समन्वय से कुलपति आवास परिसर स्थिति लान महक रहा था। विश्वविद्यालय के शिक्षक और उनके परिवार जनों ने इस बेहतरीन क्षण को जीवंत करने का कार्य किया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि होली हम सभी को एक रंग में रंगने का कार्य करती है। हम सबको एकता और मिलजुलकर काम करने का पाठ पढ़ाती है।
हमें इस सजीव सांस्कृतिक धरोहर को और विकसित और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। आयुर्वेदाचार्य डॉ0 वंदना पाठक ने इस मौके को विश्वविद्यालय के लिए जीवंत पल बताते हुए होली की विशिष्टताओं पर अपने विचार व्यक्त की। कुलपति जी ने इस कार्यक्रम का आयोजन कर सपरिवार सभी का स्वागत किया और लोगों से होली की तरह एक रंग में रंगकर समाज में भाईचारें के साथ बीताने का आवाह्न किया।
विश्वविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा आयोजित संगीत संध्या का निर्देशन डॉ. ऋचा मिश्रा ने किया तो तबले पर संगत डॉ शुभम ने दिया। इस अवसर पर विभाग के छात्रों ने अपनी विशिष्ट प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों का दिल जीतने का कार्य किया। इससे पूर्व आज शाम से ही लोगों का कार्यक्रम स्थल पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। लोगों ने एक-दूसरे से होली मिलकर शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर होली की पहचान गुझिया के साथ सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। पूरा परिसर होली की गीतों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी, सीडीसी प्रो. राजेश द्विवेदी, प्रो0 संजय स्वर्णकार समेत बहुत से शिक्षक और उनके परिजन उपस्थित रहे.