होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिलावटी खोया नष्ट
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) के निर्देश के क्रम में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज महेश प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा तहसील माधौगढ़ के ग्राम कुरेपुरा स्थित एस एस फूड प्रो सुदामा पुत्र हरगोविंद के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया के 2 नमूना संग्रहित किए गए व मौके पर रखा लगभग 5 किलोग्राम खोया गंदा होने पर उसको नष्ट कराया गया।

- उरई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिया खोये का नमूना, मिलावटी खोया नष्ट किया
उरई,जालौन। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) के निर्देश के क्रम में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज महेश प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा तहसील माधौगढ़ के ग्राम कुरेपुरा स्थित एस एस फूड प्रो सुदामा पुत्र हरगोविंद के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया के 2 नमूना संग्रहित किए गए व मौके पर रखा लगभग 5 किलोग्राम खोया गंदा होने पर उसको नष्ट कराया गया।
खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई हेतु निर्देश जारी किये गये एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ की ब्रिकी हेतु जागरूक किया गया। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.