होली ना मनाकर बीएसए कार्यालय पहुंचकर शोक सभा करेंगे शिक्षक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की शिथिल कार्य शैली के विरुद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ ने होली ना मना कर एक दिन की शोक सभा करने का निर्णय लिया।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की शिथिल कार्य शैली के विरुद्ध प्राथमिक शिक्षक संघ ने होली ना मना कर एक दिन की शोक सभा करने का निर्णय लिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने बताया कि विगत कई माह से संगठन के 16 सूत्रीयऔर 12 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों की समस्याएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के समक्ष रखी गई थी। साथ ही विकासखंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत भी की गई थी।
इन सभी शिकायतों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने की स्थिति में शिक्षकों ने होली ना मनाने और गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शोक सभा करने का निर्णय लिया है। जिला मीडिया प्रभारी अरुण कटियार ने कहा कि शोकसभा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। अधिक से अधिक शिक्षकों के कार्यालय पहुंचने की अपील की।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.