कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण के पंचम बैच का हुआ समापन

विकासखण्ड रसूलाबाद में खंण्ड शिक्षा अधिकारी  अजबसिंह के नेतृत्व में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के चतुर्थ एवं पंचम बैच का गुरुवार को समापन हुआ। यह प्रशिक्षण आरपीएस इंटर कालेज रसूलाबाद में चल रहा है.

राजेश कटियार, कानपुर देहात। विकासखण्ड रसूलाबाद में खंण्ड शिक्षा अधिकारी  अजबसिंह के नेतृत्व में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के चतुर्थ एवं पंचम बैच का गुरुवार को समापन हुआ। यह प्रशिक्षण आरपीएस इंटर कालेज रसूलाबाद में चल रहा है।

इसमें 1 दिन में दो बैच संचालित होते हैं जिसमें प्रत्येक बैच में 50-50 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके तहत प्रशिक्षण सन्दर्भदाता एआरपी आशीष द्विवेदी ने गणित शिक्षण और ट्रैकर को भरने के विषय में बिंदुवार चर्चा की तथा शिक्षकों को दैनिक पठन-पठान के साथ ट्रैकर भरने व संदर्शिका के प्रयोग के महत्व को समझाया। एआरपी पवन सिंह ने दैनिक योजना क्रियान्वयन के सम्बंध में शिक्षकों से चर्चा की तथा कक्षा में कार्य करने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। एआरपी गौरव सिंह गौर ने कक्षा में दैनिक कालांश के अनुसार भाषा शिक्षण पर विधिवत चर्चा की।

केआरपी दिनेश कुमार ने साप्ताहिक कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने तथा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों के महत्व को समझाया। मुकेश कुमार ने गणित विषय पर विस्तार से चर्चा की। प्रतीक्षा त्रिपाठी, निधि मिश्र, कुलभूषण बाजपेई ने प्रस्तुतिकरण किया। प्रशिक्षण में राघव मिश्रा, आदर्श सिंह गौर, सुरेंद्र कुशवाहा, अजय प्रताप सिंह, गौरव त्रिवेदी, सर्वेश सिंह तोमर आदि शिक्षक मौजूद रहे।

 

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button