उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

होली पर उत्पात मचाने वाले होंगे सलाखों के पीछे

कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली परिसर में शनिवार को होली तथा रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न की गई।बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई वहीं शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की बात कही गई

Story Highlights
  • रसूलाबाद में पीस कमेटी की बैठक में बोले क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली परिसर में शनिवार को होली तथा रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न की गई।बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई वहीं शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की बात कही गई।बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों सम्प्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने कहा कि रंगों का त्योहार होली मेलजोल का प्रतीक है।

Untitled design 20250308 222459 0000

इसे शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाएं।किसी पर जबरदस्ती रंग न डालें।साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।परीक्षा के दौरान तेज आवाज में डीजे न बजाएं।नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।कोतवाल अनिल कुमार ने कहा कि होलिका दहन को लेकर किसी भी प्रकार के विवाद की स्थित में सूचना तुरंत पुलिस को दें।इस दौरान सभी मौजूद लोगों ने स्पष्ट किया कि होलिका दहन को लेकर कोई विवाद नहीं है।वहीं थाना प्रभारी ने हुड़दंगियों को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा कि होली पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी।अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।हुड़दंग या विवाद करने वालों की गोपनीय सूचना पुलिस को दें।सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर एस एस आई रामसिंह,नायब तहसीलदार हरीशंकर,जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह गौर,अर्जुन सिंह,डॉक्टर सौरभ शाक्य,एसडीओ शहादत अली समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading