अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने शिक्षकों को होली का तोहफा एक अनोखी पहल के तहत प्रदान किया है। उन्होंने शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के एक दिन के वेतन / मानदेय की कटौती को बहाल कर दिया है।
महानिदेशक के निर्देश पर जिले में होने वाले स्कूलों के निरीक्षण में विभिन्न कमियों/खामियों को लेकर कई शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों पर कार्यवाही की गई थी। कई शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया था तो कई शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का मानदेय अवरुद्ध कर दिया गया था।
इन प्रकरणों के निस्तारित न होने से शिक्षकों को अनावश्यक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। बीएसए को एक आइडिया आया कि क्यों न शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के 1 दिन का वेतन/मानदेय बहाल करके होली त्यौहार को और अधिक खुशनुमा कर दिया जाए। उन्होंने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए सभी शिक्षकों शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के वेतन / मानदेय को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया। चेतावनी में स्पष्ट कर दिया गया कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न की जाए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बहाली आदेश जारी होते ही शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी का अपने अपने तरीके से आभार व्यक्त किया और होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।