पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को होली तथा रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न की गई।बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई वहीं शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कठोर कार्यवाही की बात कही गई।बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों सम्प्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी मेलजोल का प्रतीक है।इसे शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाएं।किसी पर जबरदस्ती रंग न डालें।साथ ही उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।परीक्षा के दौरान तेज आवाज में डीजे न बजाएं।
नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि होलिका दहन को लेकर किसी भी प्रकार के विवाद की स्थित में सूचना तुरंत पुलिस को दें।इस दौरान सभी मौजूद लोगों ने स्पष्ट किया कि होलिका दहन को लेकर कोई विवाद नहीं है।वहीं थाना प्रभारी ने हुड़दंगियों को चेतावनी देते हुए साफ तौर पर कहा कि होली पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी।अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।हुड़दंग या विवाद करने वालों की गोपनीय सूचना पुलिस को दें।सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।इस मौके पर पुलिसकर्मी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.