होली मिलन समारोह में जुटे अटेवियन
अटेवा कार्यालय अकबरपुर में शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, पहली बार मात्रशक्तियों की पहल के अनुरूप इस विशेष कार्यक्रम को अटेवा जिला टीम के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें समस्त ब्लॉकों से पदाधिकारियों एवं सक्रिय अटेवियन्स साथियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेशीय सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी एवं मण्डल अध्यक्ष पंकज संखवार ने उपस्थित होकर आए हुए समस्त अटेवियन्स को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी

- अटेवा महिला मोर्चा की ओर से हुआ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
कानपुर देहात। अटेवा कार्यालय अकबरपुर में शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, पहली बार मात्रशक्तियों की पहल के अनुरूप इस विशेष कार्यक्रम को अटेवा जिला टीम के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें समस्त ब्लॉकों से पदाधिकारियों एवं सक्रिय अटेवियन्स साथियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेशीय सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी एवं मण्डल अध्यक्ष पंकज संखवार ने उपस्थित होकर आए हुए समस्त अटेवियन्स को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जिलासंयोजक प्रदीप यादव ने संगठन की मजबूती हेतु ब्लॉक स्तर पर बैठकों के आयोजन के सम्बंध में बताया एवं जिलामहामंत्री प्रताप भानु सिंह ने कार्यक्रम को संचालित किया व सभी आये हुए अटेवियन्स का अभिनन्दन किया।
महिला मोर्चा की ओर से मृदुला तिवारी, आराधना सिंह, मंजू सागर, प्रज्ञा तिवारी, कंचन कामिनी, नीता, नीलिशा संखवार आदि एवं जिला कमेटी से अखिलेश पाल, बिहारी लाल, अनुरुद्ध सिंह, देवेन्द्र सिंह, विवेक तिवारी,गौरव मिश्रा, महाराज सिंह, अग्नीश कुमार, महेंद्र यादव, विश्व विजय सिंह, अमित मिश्रा, सोनू सिंह, विकास द्विवेदी, प्रमोद कुमार, सरवनखेडा महामंत्री आलोक दीक्षित, रामेंद्र सिंह, लोकेंद्र सचान, पुष्कर पाटिल, शिवकुमार, श्रीपाल, विकास कुमार आदि सक्रिय पेंनशनविहीन साथियों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.