कानपुर कैंटोनमेंट में अतिक्रमण पर एक्शन का काउंटडाउन शुरू, अप्रैल से चलेगा बुलडोजर
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर के कैंटोनमेंट क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने के संबंध में बैठक की गई।

- च्च न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, अवैध निर्माण चिन्हित कर हटाए जाएंगे
कानपुर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर के कैंटोनमेंट क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने के संबंध में बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी अप्रैल माह में कैंटोनमेंट क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हित करके उन्हें हटवाने की कार्रवाई की जाएगी, जिससे माननीय न्यायालय के आदेश का परिपालन भी सुनिश्चित हो सकेगा। गौरतलब है कि मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद व सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में नगर के कैंटोनमेंट क्षेत्र में हुए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने के आदेश दिए थे जिसके परिपालन में ही आज बैठक बुलाई गई थी।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने हेतु प्रशासन अभी से कमर कस लें, जिससे अप्रैल माह में हर हाल में अतिक्रमण हटाया जा सके। उन्होंने फील थाने के अंतर्गत भी हुए अतिक्रमण व अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हित कर तथा उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की पहचान करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण व अवैध निर्माण हट जाने से आम जनमानस को आवागमन की सुविधा के साथ-साथ अन्य बेहतर सुविधाएं प्राप्त होने और माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन भी सुनिश्चित हो सकेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.