उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूजलखनऊ

02 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, 03 मोबाइल फोन व 01 स्कूटी बरामद

पुलिस वालो ने दोनो व्यक्तियों को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम आयुष शाक्य पुत्र पवन शाक्य निवासी 592k/151 डिफेंस कालोनी खरीका तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम सुमित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0-नेपालगंज तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष बताया। जिसको उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस0बी0 शिरडकर व आशीष श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सै0 अली अब्बास अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं पंकज कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण में ब्रजेश चन्द्र तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना- पीजीआई के नेतृत्व में बुधवार को उ0नि0 विकास कुमार तिवारी मय हमराही हे0का0 अजय प्रताप सिंह हे0का0 रामू यादव, हे0का0 उदयभान, हे0का0 नन्दलाल पटेल के मु0अ0स0- 690/23 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित अज्ञात अभियुक्तों की तलाश व सुरागरसी पतारसी में थाना क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित व्यक्ति एक वाहन पर कालिन्दी पार्क की तरफ नहर वाले रास्ते से चिरैयाबाग शहीद पुल की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर हम पुलिस वालो ने दोनो व्यक्तियों को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से उनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम आयुष शाक्य पुत्र पवन शाक्य निवासी 592k/151 डिफेंस कालोनी खरीका तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम सुमित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0-नेपालगंज तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष बताया। जिसको उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-690/23 धारा-392/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1- आयुष शाक्य पुत्र पवन शाक्य निवासी 592k / 151 डिफेंस कालोनी खरीका तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र 19 वर्ष, 2-सुमित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0-नेपालगंज तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा अपनी शौक पूरा करने के लिये आम जनता से मोबाइल छीन करके बेचना।

बरामदगी:-

एक अदद स्कूटी नं0 यूपी-32 एनएस-58761

तीन अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनी का ।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button