कानपुर देहात

02 अक्टूबर 2022 को जनपद में गांधी जी के विचारों पर आधारित कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित करें : नेहा जैन

आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 02 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों को योजनाबद्ध रूप से क्रियान्वित करने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों से उनके विभाग से आये निर्देशों के सफल क्रियान्वयन हेतु सुझाव आमंत्रित किये।

कानपुर देहात : आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 02 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों को योजनाबद्ध रूप से क्रियान्वित करने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों से उनके विभाग से आये निर्देशों के सफल क्रियान्वयन हेतु सुझाव आमंत्रित किये। उन्होंने पंचायती राज, आबकारी, वन विभाग, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, पेंशनर्स व अन्य वृद्ध जन हेतु समाज कल्याण व ट्रेज़री, स्वास्थ्य द्वारा तैयार योजना पर विस्तार में चर्चा करते हुए जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विभिन्न विद्यालयों की में वाद-विवाद, पेंटिंग, निबंध आदि प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ठ रूप से निर्देशित किया गया कि 02 अक्टूबर 2022 को सार्वजनिक अवकाश के रूप में न बनाएं बल्कि उस दिन महात्मा गांधी की के व्यक्तित्व व उनके जीवन को विचार के रूप में सभी के समक्ष रखने हेतु सभी कार्यालय व स्कूल खुले रहेंगे।

ये भी पढ़े-  डिप्टी सीएम मौर्य के रमऊ गांव में भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सीडीओ सौम्या ने विकास कार्यो का लिया जायजा, दिए सख्त निर्देश

उन्होंने कहा कि जनपद में सभी गांधी चबूतरा व सभी ग्राम पंचायतों/ग्रामों में अभी से अभियान के अन्तर्गत साफ सफाई सुनिश्चित करते हुए 02 अक्टूबर 2022 को उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने एवं रामधुन का गायन कराये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय पर समस्त कार्यालयों, विद्यालयों, एवं अन्य संस्थाओं में महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायगा।  उन्होंने इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु भी समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया एवं विभिन्न विभागों को भी अपने अपने स्तर पर सादा जीवन उच्च विचार, नैतिकता, भाईचारा, सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने एवं जनसाधारण को भी इस विचारधारा पर चलने हेतु प्रेरित करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को 01 अक्टूबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन करने एवं कार्यक्रम में समस्त वृद्ध आश्रम उनकी साफ सफाई एवं साज सज्जा का विशेष ध्यान रखें जाने एवं वृद्ध जनों को फल मिष्ठान एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने समस्त नगर निकायों में स्थित मलिन बस्तियों एवं अन्य स्थलों पर स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़े-  इग्नू द्वारा लांच किए गए नए रोजगार परक एवं कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0ए0 के सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)केशवनाथ गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, , जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संवंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 4 मई से अकबरपुर डिग्री कॉलेज में।

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कल 4…

13 hours ago

स्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत हुई बैठक

कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता के अध्यक्षता में जनपद स्तरीय…

15 hours ago

निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय में हुई…

15 hours ago

माईक्रो ऑब्जर्वरो को निर्वाचन के दौरान पैनी दृष्टि बनाये रखने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष,पारदर्शीपूर्ण रूप में संपन्न कराए जाने हेतु सामान्य…

16 hours ago

This website uses cookies.