05 आरोपियों को लूटे गए माल समेत गिरफ्तार कर भेजा जेल
अपराध नियंत्रण की दिशा में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट का सफल खुलासा करते हुए घटना में नाम प्रकाश में आए पांच आरोपियों को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर लूटे गए माल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

- अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली और सफलता
- बीते 14.15 फरवरी को थाना क्षेत्र से 50 झाल एसएनके पान मसाला व 10 झाल एसएनके तंबाकू लदा पिकअप व पिकअप चालक एवम सहयोगी के मोबाइल फोन व पैसे की लूट की घटना के संबंध में थाना अकबरपुर पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।अपराध नियंत्रण की दिशा में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट का सफल खुलासा करते हुए घटना में नाम प्रकाश में आए पांच आरोपियों को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर लूटे गए माल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान व जागते रहो अभियान के क्रम में बीते 14.15 फरवरी को थाना क्षेत्र से 50 झाल एसएनके पान मसाला व 10 झाल एसएनके तंबाकू लदा पिकअप व पिकअप चालक एवम सहयोगी के मोबाइल फोन व पैसे की लूट की घटना के संबंध में थाना अकबरपुर पर अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।मामले में अकबरपुर व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गुरुवार दोपहर तीन बजे मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल पांच आरोपियों सिकंदरा थाना क्षेत्र के गुरदही खुर्द निवासी शिवम पुत्र नरपत सिंह,डेरापुर थाना क्षेत्र के अंतापुर निवासी सिंह उर्फ लाला पुत्र पदम सिंह,मंगलपुर थाना क्षेत्र के असलनापुर निवासी अंकित पुत्र अमरसिंह व उत्तम सिंह पुत्र दशरथ सिंह तथा सिकंदरा कस्बे के पटेल नगर निवासी प्रतीक चक पुत्र राजेश कुमार को लूटे गए माल 50 झाल एसएनके पान मसाला,10 झाल एसएनके तंबाकू लदा पिकअप व घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल सहित मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा।आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.