07 अभियुक्तों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही/ प्रभावी पैरवी के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट हमीरपुर द्वारा जनपद के शिव प्रताप उर्फ छोटू पुत्र हरभजन सिंह निवासी ग्राम कुमाऊंपुर

हमीरपुर : पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही/ प्रभावी पैरवी के क्रम में अपर गुड्डन वर्मा हमीरपुर द्वारा जनपद के शिव प्रताप उर्फ छोटू पुत्र हरभजन सिंह निवासी ग्राम कुमाऊंपुर, गुड्डन वर्मा उर्फ अवधेश पुत्र हरछटिया निवासी ग्राम अतरार,हंसराज पुत्र रामचरण निवासी ग्राम अलकछवा, राकेश पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम परक्षा, रविंद्र पुत्र भान सिंह निवासी ग्राम चंदवारी डाडा,हल्के यादव पुत्र छन्नी यादव
निवासी ग्राम बिलगांव, शिवम यादव पुत्र श्री राजबहादुर यादव निवासी मोहल्ला पठानपुरा कस्बा व थाना राठ सहित 07 गुण्डा अपराधियों को जनपद हमीरपुर की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित/जिलाबदर किया गया है। पारित आदेश में आदेशित किया गया है कि जिलाबदर की अवधि में निम्न अपराधी अपने साथ किसी प्रकार का शस्त्र व अग्नेयास्त्र लेकर नहीं चलेगा एवं 06 माह की अवधि तक जनपद हमीरपुर की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा तथा बाह्य जनपद में जिस स्थान पर निवास करे उसकी सूचना सम्बन्धित न्यायालय एवं स्थानीय पुलिस को भी दे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.