कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

10 क्विंटल हाइटेंशन लाइन तार व सबमर्शिबल पम्प आदि सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार

थाना अकबरपुर पुलिस टीम तथा स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाइटेन्शन लाइन के तार व सबमर्शिबल पम्प आदि चोरी की घटना कारित करने वाले शातिर नफर धीरज उर्फ सुशील जो थाना अकबरपुर से कई अभियोग में वांछित चल रहे थे को तथा चोरी का सामान खरीदने व बेचने वाले 04 नफर अभियुक्तों को अलग अलग जगहों से किया गया गिरफ्तार।

ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात : थाना अकबरपुर पुलिस टीम तथा स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाइटेन्शन लाइन के तार व सबमर्शिबल पम्प आदि चोरी की घटना कारित करने वाले शातिर नफर धीरज उर्फ सुशील जो थाना अकबरपुर से कई अभियोग में वांछित चल रहे थे को तथा चोरी का सामान खरीदने व बेचने वाले 04 नफर अभियुक्तों को अलग अलग जगहों से किया गया गिरफ्तार। जिनके पास से करीब 10 क्विंटल हाइटेंशन लाइन तार व चोरी में उपयोग किये जाने वाले औजार बरामद हुए।

 

कृपया अवगत कराना है कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर। जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व जागते रहो अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में अकबरपुर पुलिस टीम तथा स्वाट टीम द्वारा संयुक्तरुप से कार्यवाही की करते हुए आज दिनांक 18.01.2024 की सुबह प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मय उ0नि0 विनोद बाबू मय हमराह हे0का0 675 अशोक कुमार मय एक अदद इंसास राइफल मय 20 अदद जिन्दा कारतूस मय मैग्जीन मय वाहन सरकारी नं0 UP77G 0702 चालक हे0का0 184 गिरेन्द्र के रवाना होकर तलाश वाछित, चैकिंग सदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन, होटल ढाबा, चाय गुमटी, देखभाल क्षेत्र, चैकिंग बैंक एटीएम व रात्रि गस्त मे रवाना होकर अकबरपुर पुल के नीचे मौजूद थे तभी प्रभारी स्पेशल टीम नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह मय उ0नि0 भारत सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल मय का0 18 मुकेश कुमार व का0 1206 प्रहलाद सिंह व का0 761 आलोक सिंह व का0 172 रविन्द्र सिंह मय वाहन सरकारी मय चालक मु० आरक्षी कमला सिंह व उ0नि0 कमलेश यादव मय हमराह हे0का0 580 सतीश चन्द्र चौकी लालपुर व उ0नि0 भागमल सिंह चौकी प्रभारी बारा मय हमराह हे0का0 560 दशरथ सिंह व हे0का0 370 सुनील कुमार व हे0का0 371 विश्व प्रताप सिंह व उ0नि0 विकल्प चतुर्वेदी चौकी प्रभारी कस्बा अकबरपुर मय हमराह हे0का0 293 ब्रजराज व का0 644 अमित कुमार के साथ अकबरपुर पुल के नीचे मिले कि हम सभी लोग आपस मे थाना क्षेत्र मे बढती चोरी की घटना व राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के संबंध मे शान्ति व्यवस्था के संबंध मे आपस में बात चीत कर रहे थे की मुखबिर खास मे आके सूचना दी थाना क्षेत्र अकबरपुर व थाना बरौर व थाना गजनेर में बिजली की हाई टेंशन तार व उपरकरण की चोरी व थाना क्षेत्र मे हुयी अन्य चोरिया करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी के माल को बेचने हेतु छुप कर एक पिकअप से व मोटर साइकिल से जगजीवनपुर की तरफ से हाईवे की तरफ आने की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए पिकअप न0 UP78GN8083 को रोक लिया गया.

photo 27

पिकअप का चालक व पिकअप में बैठे व्यक्ति भागना चाहे की हमराही कर्मचारी की मदद से पकड लिया गया उसी समय दो मोटर साइकिल पीछे से आयी जिस पर तीन- तीन व्यक्ति बैठे थे कि दो व्यक्ति द्वारा तमन्चे से पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुये पीछे मुड कर भाग गये। रात्रि के समय व हम लोगो का वाहन दूर होने के कारण मौके का फायदा ऊठा कर भाग गये।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading