BJP पर आक्रामक दिखे अखिलेश यादव, तंज कसते हुए बोले- फेंकू के साथ बेचू भी हो गई सरकार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों विजय रथ यात्रा लेकर उत्तर प्रदेश के जिलों के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को वे जालौन पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि युवाओं को पकौड़ा तलने का रोजगार देने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में तेल भी दो सौ रुपये लीटर है, जो कि पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा हो गया है।

उरई, अमन यात्रा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों विजय रथ यात्रा लेकर उत्तर प्रदेश के जिलों के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को वे जालौन पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि युवाओं को पकौड़ा तलने का रोजगार देने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में तेल भी दो सौ रुपये लीटर है, जो कि पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा हो गया है। अब यह बताएं कि युवा क्या करें। जब सरकार से पूछो तो सरकार का जवाब है कि मिलावट बंद हो गई है इस लिए तेल महंगा हो गया है।
अपने दो दिवसीय विजय यात्रा को लेकर निकले अखिलेश का जालौन सीमा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भीड़ देख गदगद अखिलेश ने कहा यह ऐतिहासिक भीड़ बता रही है कि आने वाला समय समाजवादियों का है। कालपी में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से सीधे सवाल जवाब किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। पैदावार बढ़ाएंगे, बताएं क्या आय दोगुनी हो गई, पैदावार बढ़ गई है । सरकार ऐसे कानून बना रही जिससे वह किसानों की खेती भी छीन लेंगे। वहीं उन्होंने सड़क व आवारा जानवरों के नाम पर अरबों रुपये आए लेकिन पता नही कहां चला गया। यह सरकार फेंकू सरकार तो थी ही अब बेंचू सरकार भी हो गई है। एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन सब बेचे जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की। कहा कि बुंदेलखंड के लोगों ने भाजपा को बहुत समर्थन दिया है, लेकिन भाजपा सरकार ने यहां के लोगों को कुछ नही दिया है। उन्होंने बताया कि सपा सरकार में जोल्हूपुर से कदौरा तक फोरलेन सड़क बनी, इस पर चलना मुश्किल था। वहीं कालपी क्षेत्र में बिजली उत्पादन के लिए सोलर प्लांट लगवाए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने सब बंद करवा दिए। कोरोना काल में यह सरकार लोगों को दवा व आक्सीजन भी नही दे सकी। समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा चलाई गई 102 व 108 नंबर एंबुलेंस ही काम आई है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग आशीर्वाद व समर्थन दीजिए। किसानों नौजवानों की खुशहाली के लिए सारी योजनाएं लगाएंगे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.