100 किलो प्रतिबन्धित गोमांस के साथ 02 गिरफ्तार
गुरूवार को समय सुबह 5:30 बजे चेकिंग के दौरान जहानाबाद जनपद फतेहपुर की तरफ से आ रही एक एक्टिवा स्कूटी नंबर UP 78 HE 2483 को रोका गया जिस पर दो बड़े-बड़े बैग रखे हुए थे तथा दो व्यक्ति बैठे हुए थे। चेकिंग करने पर दोनों बैगों में प्रतिबंधित गाय का मांस भरा हुआ था।
कानपुर : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त दक्षिण व सहायक अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना साढ़ के कुशल नेतृत्व में गुरूवार को समय सुबह 5:30 बजे चेकिंग के दौरान जहानाबाद जनपद फतेहपुर की तरफ से आ रही एक एक्टिवा स्कूटी नंबर UP 78 HE 2483 को रोका गया जिस पर दो बड़े-बड़े बैग रखे हुए थे तथा दो व्यक्ति बैठे हुए थे। चेकिंग करने पर दोनों बैगों में प्रतिबंधित गाय का मांस भरा हुआ था।
पकड़े हुए व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1 सारिक पुत्र नौशाद निवासी नालारोड़ पत्थरशाह मजार चमनगंज थाना चमनगंज कानपुर नगर उम्र 25 वर्ष 2. शानू पुत्र नौशाद निवासी नालारोड़ पत्थरशाह मजार चमनगंज थाना चमनगंज कानपुर नगर उम्र 40 वर्ष बताया व बताया कि उक्त मास थाना जहानाबाद के अमौली के जंगल से खरीद कर लाए हैं तथा कानपुर में बेचते हैं इस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 236/2023 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। मौके पर पशु चिकित्साधिकारी भीतरगाँव डा0 ओम प्रकाश वर्मा को बुलाकर माल का नमूना डाक्टर द्वारा लेकर डाक्टर के निर्देशन में माल को नष्ट कराया गया। तथा नमूना लिये गये माल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला मथुरा भेजा जा रहा है। अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसकी आम जनमानस में भूरि-भूरि प्रसंशा की जा रही है।