11हजार लाइन की चपेट में आने से गरीब बृद्ध की हुई मौत
विद्युत विभाग की लापरवाही से गरीब वृद्ध की जान चली गयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल पुत्र दुज्जा पासवान उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी रक्षपालपुर नहर कोठी के पीछे खेत में गाय हाकन गये 11000 तार नजदीक लटक रही थी सर में तार छू जाने से मौके पर मौत हो गई.

अरुण केशकर , खखरेरु फतेहपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही से गरीब वृद्ध की जान चली गयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल पुत्र दुज्जा पासवान उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी रक्षपालपुर नहर कोठी के पीछे खेत में गाय हाकन गये 11000 तार नजदीक लटक रही थी सर में तार छू जाने से मौके पर मौत हो गई.

कुछ दूरी पर गांव की महिलाएं बकरियां चरा रही थी जैसे ही उनकी निगाहें बाबूलाल पर पड़ी देखकर चिल्लाई और गांव में जाकर मृतक के घर में सूचना दिया सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा और पास पड़ोस के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर किया मृतक किसी प्रकार मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों में मृतक का लड़का व उसकी बहू व बच्चे हैं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि सूचना प्राप्त हुई है मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच रहा हूं। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार राव जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए कहा एकत्रित भीड़ ने मांग किया जब तक उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तब तक सबका पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.