11 निरीक्षकों व 12 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल
पुलिस अधीक्षक बी.बी जीटीएस मूर्ति ने जनपद के पुलिस महकमें में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला कर नागरिक पुलिस के 11 निरीक्षकों तथा 12 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में तब्दीली कर दी है।

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक बी.बी जीटीएस मूर्ति ने जनपद के पुलिस महकमें में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला कर नागरिक पुलिस के 11 निरीक्षकों तथा 12 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में तब्दीली कर दी है।
पुलिस कार्यालय से जारी गश्ती के अनुसार निरीक्षक शिवनारायण सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना रूरा, निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह को थाना शिवली से प्रभारी निरीक्षक मंगलपुर, निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक शिवली, निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह को थाना मूसानगर से अपराध शाखा, निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक मंगलपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना ए. एच. टी.यू, निरीक्षक अजय कुमार पाठक को प्रभारी निरीक्षक राजपुर से प्रभारी अपराध शाखा, उपनिरीक्षक प्रभात कुमार को पुलिस चौकी मैंथा थाना शिवली से थाना इंचार्ज राजपुर, उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी झींझक थाना मंगलपुर से थाना इंचार्ज मूसानगर, उपनिरीक्षक देवनारायण द्विवेदी को थाना इंचार्ज रूरा से वरिष्ठ उप निरीक्षक/ कस्बा थाना रसूलाबाद, निरीक्षक सुरजीत कुमार पाल को थाना ए .एच. टी यू से निरीक्षक अपराध थाना रूरा, निरीक्षक संजेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी आइजीआरएस/ सीसीटीएनएस, निरीक्षक अखिलेश जायसवाल को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना अकबरपुर, निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव को पुलिस लाइन से चुनाव सेल, उप निरीक्षक जितेंद्र तिवारी को थाना भोगनीपुर से पुलिस चौकी मैंथा थाना शिवली, उपनिरीक्षक शोभित कटियार को चौकी प्रभारी दस्तमपुर थाना डेरापुर से चौकी प्रभारी अमरौधा थाना भोगनीपुर, उपनिरीक्षक कौशल कुमार को चौकी प्रभारी अमरौधा थाना भोगनीपुर से चौकी प्रभारी संदलपुर थाना मंगलपुर, उप निरीक्षक अनिलेश कुमार को थाना शिवली से चौकी प्रभारी दस्तमपुर थाना डेरापुर, उपनिरीक्षक अनुज अवस्थी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक/ कस्बा थाना रसूलाबाद से चौकी प्रभारी झींझक थाना मंगलपुर, उपनिरीक्षक संजीव कुमार को प्रभारी आइजीआरएस/ सीसीटीएनएस से चौकी प्रभारी औनहा थाना शिवली, उपनिरीक्षक श्रीराम को पुलिस लाइन से थाना अकबरपुर, उपनिरीक्षक करवेंद्र सिंह को पुलिस चौकी औनहा थाना शिवली से थाना अकबरपुर, उप निरीक्षक अवनीश वर्मा को चौकी प्रभारी संदलपुर थाना मंगलपुर से थाना भोगनीपुर में तैनाती दी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.