कानपुर देहात
12वीं की मेधावी बालिका लक्ष्मी कटियार ने एक दिन के डीएम पद का लिया चार्ज
चार्ज लेने के उपरांत डीएम ने प्रेस वार्ता में कहा महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रथम प्राथमिकता

कानपुर देहात,अमन यात्रा : निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत कक्षा 12 की मेधावी लक्ष्मी कटियार को जिलाधिकारी के पद पर चार्ज लेने के बाद सुनी जन समस्याएं इससे पूर्व उन्होंने धान खरीद राशन वितरण को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। 

इसी प्रकार प्राची देवी को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, खुशी सचान को क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा, आंशिका गुप्ता को उप जिलाधिकारी डेरापुर, नैन्सी भदौरिया को क्षेत्राधिकारी डेरापुर, अकांक्षा को कार्यक्रम अधिकारी, ईशा देवी को बेसिक शिक्षा अधिकारी, इसी प्रकार कक्षा 10 की शिफा परवीन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेघा सचान को जिला विद्यालय निरीक्षक, स्वास्ती मिश्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी, आयुशी को जिला सूचना अधिकारी, स्वाति गुप्ता को उप जिलाधिकारी अकबरपुर, मनस्वी को क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, सेजल चैरसिया को जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2021 को नायिका (मेगा इवेन्ट) राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर उपरोक्त बालिकाओं को ही नायिका मेगा इवेन्ट हेतु जनपद तहसील एवं समस्त प्रशासनिक पदो पर मेधावी बालिकाओं को एक दिन का सांकेतिक अधिकारी (नायिका) नियुक्त के बाद चार्ज लिया। उन्होंने सभी को निर्देशित किया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.