उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
12 मई गुरूवार से सीएसजेएमयू की वार्षिक परीक्षाएं होंगी शुरू
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि 12 मई गुरूवार से वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो जायेंगी और इसका शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
- दो पालियों में तीन-तीन घंटे की होगी परीक्षाएं, 12 मई से 2 जुलाई तक का है शेड्यूल
- 15 जून से एनईपी के तहत होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, डेढ़ घंटे का होगा पेपर, आब्जेक्टिव टाइप के होंगे प्रश्न
कानपुर,अमन यात्रा ब्यूरो। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि 12 मई गुरूवार से वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो जायेंगी और इसका शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देेशानुसार, सुचितापूर्ण परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे है।
इस संबंध में आज विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एकेडमिक्स हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने परीक्षा से जुड़े अहम बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 12 मई से 2 जुलाई तक चलेंगी, जिनमें प्रथम पाली सुबह 8.30 से 11.30 तथा द्वितीय पाली शाम को 3.00 से 6.00 तक चलेंगी। वही 15 जून से नई शिक्षा नीति-2020 के तहत द्वितीय सेमेस्टर और पूर्व में संचालित सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आब्जेक्टिव पैटर्न से संपन्न करा्ई जाएंगी। इसका समय दोपहर 12.30 से 02.00 बजे रहेगा। इन परीक्षाओं की स्कीम जल्द ही घोषित कर दी जायेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मिश्र ने बताया कि इस बार 11 जिलों में 68 नोडल केंद्र तथा 468 परीक्षा केंद्र बनाये गयेे हैं, जिसमें 876 कॉलेजों के लगभग 5.50 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। शिक्षकों की ड्यूटी से संबंधित जानकारियों के लिए एक पोर्टल बनाया गया है, जिसमें सारी सूचनाएं उपलब्ध होंगी। विश्वविद्यालय के पी.एम.यू सेल को एडमिट कार्ड से लेकर वेरीफीकेशन तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारियां-
डॉ. अंजनी मिश्र ने बताया कि इस बार नोडल केंद्रों में एक दिन पहले प्रश्न-पत्र तथा उत्तर पुस्तिका पहुंचा दिये जायेंगे, परीक्षा केंद्रो को वहीं से प्रश्न-पत्र तथा उत्तर पुस्तिका प्राप्त होगी। वहीं परीक्षा संपन्न होने के बाद शाम को उत्तर पुस्तिका को एक घंटे के अंदर दिये गए नियमों के अनुसार निर्धारित पोस्ट ऑफिस में विश्वविद्यालय के बी.एन.पी.एल (बुक नाऊ, पे लेटर) के अंतर्गत सबमिट करना होगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि यदि कोई बदलाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो परिस्थितियों के अनुसार बदलाव कर केंद्रों को सूचित कर दिया जायेगा।
परीक्षा केंद्रों की होगी लाइव मॉनीटरिंग-
परीक्षाओं में पारदर्शिता हेतु परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनीटरिंग की जायेगी। इसके लिए सभी केंद्रो में सीसीटीवी कैमरों की सुविधा की गई है और इन कैमरों को विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर से जोड़ा जायेगा। इसके साथ ही समय-समय पर विश्वविद्यालय का फ्लाइंग स्क्वायड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी करेगा। परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए महाविद्यालय 9363116776 मोबाइल नम्बर पर कॉल कर सूचना दिया जा सकता है।
इस मौके पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, सी.डी.सी. डॉयरेक्टर डॉ. आर.के.द्विवेदी, डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. सुधांशु पांड्या आदि उपस्थित रहे।