उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूजलखनऊ
125 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ी नई रेल पटरी पर ट्रेन, सफल हुआ ट्रायल
लखनऊ मण्डल भटनी औरिहार रेल खंड पर औरिहार से सादात 20.6 किमी रेल खंड का दोहरीकरण एवम विद्युतीयकरण का स्पीड ट्रायल की गई। जिसके बाद अधिकारियों के बीच खुशी की लहर दिखी।

- औरिहार से सादात 20.6 किमी रेल खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीयकरण का स्पीड ट्रायल किया गया
- औरिहार से सादात तक एल एंड टी कंपनी को दोहरीकरण व विद्युतीकरण की जिम्मेदारी थी।
अमन यात्रा,लखनऊ। लखनऊ मण्डल भटनी औरिहार रेल खंड पर औरिहार से सादात 20.6 किमी रेल खंड का दोहरीकरण एवम विद्युतीयकरण का स्पीड ट्रायल की गई। जिसके बाद अधिकारियों के बीच खुशी की लहर दिखी।
बतादें कि औरिहार से सादात तक एल एंड टी कंपनी को दोहरीकरण व विद्युतीकरण की जिम्मेदारी थी।कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर रायपुरेड्डी व उनकी टीम ने सुरक्षा व संरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य किए।

निरीक्षण के दौरान सी आर एस मो लतीफ खान ने देर रात को औरिहार से सादात तक स्पीड ट्रायल किया। नई रेल पटरी पर ट्रेन को 125किमी प्रति घंटा की स्पीड से ट्रायल किया गया।

जिसके बाद कार्यदायी संस्था को रेलवे द्वारा हरी झंडी मिली। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) एस सी श्रीवास्तव , मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय , रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक कमल कांत तलरेजा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर वी एन एल अतुल त्रिपाठी ,अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य सहयोगी अधिकारी व इन्जीनियर मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.