कुलपति विनय कुमार पाठक के द्वारा रुद्राक्ष का पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की गई
आज छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वेश्वर मंदिर में कुलपति विनय कुमार पाठक के द्वारा रुद्राक्ष का पौधा लगाकर शुरुवात की गई।

अमन यात्रा, कानपुर। आज छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वेश्वर मंदिर में कुलपति विनय कुमार पाठक के द्वारा रुद्राक्ष का पौधा लगाकर शुरुवात की गई।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व रोटरी क्लब ऑफ़ कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में जामुन,आवला,वेल,शहतूत व अमरूद के फलदार वृक्ष विश्वेश्वर मंदिर,इंटरनेशनल कांटिनेंट,शिवाजी हॉस्टल,बैंक कॉम्प्लेक्स व हैलीपैड में परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी व रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश कपूर के नेतृत्व में लगाये गये।
वृक्षारोपण में रोटरी क्लब आफ कानपुर शौर्य के चार्टर अध्यक्ष अमिताभ कुमार गुप्ता, अमित मित्रा, डा अनूप खन्ना, भूपेश श्रीवास्तव, अमित केसरवानी, दीपक मालवीय, संजय जैन, तथा पंकज कपूर , विश्वविद्यालय के डॉक्टर हिमांशु त्रिवेदी, नितिन, परिषद के ए एन द्विवेदी, कोमल सिंह,रणधीर सिंह, सिंचाई विभाग के अजय द्विवेदी,धर्मेन्द्र अवस्थी, योगेन्द्र सिंह,आलोक यादव,राम स्वरूप,आनंद बाजपेयी,भानु प्रताप सिंह, मनोज झाँ,अटल बिहारी,महेंद्र सिंह,आशुतोष दीक्षित,अब्दुल नईम खाँ,विजय शर्मा,पवन गुप्ता,रामबाबू ,सुधीर अवस्थी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.