14 जिलों में निरस्त हुई निपुण परीक्षा अब 15 सितंबर को होगी
कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण 11 सितंबर से शुरू होने वाली निपुण असेस्मेंट टेस्ट निरस्त हो गई। यह परीक्षा अब 15 सितंबर को कराई जाएगी। इसमें कक्षा 1 से 3 के छात्रों का आंकलन होगा।
लखनऊ/कानपुर। कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण 11 सितंबर से शुरू होने वाली निपुण असेस्मेंट टेस्ट निरस्त हो गई। यह परीक्षा अब 15 सितंबर को कराई जाएगी। इसमें कक्षा 1 से 3 के छात्रों का आंकलन होगा। साथ ही चित्रकूट और बरेली में 12 सितंबर को अवकाश घोषित होने के चलते कक्षा 4 से 8 की परीक्षा अब 16 सितंबर को परिषदीय स्कूलों में होगी।
अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुल्गी ने यूपी में मूसलाधार बारिश के कारण लखनऊ, बाराबंकी, बदायूं, फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, चित्रकूट एवं बरेली में निरस्त हुई नैट परीक्षा की दूसरी डेट के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब यह परीक्षा 15 सितंबर को इन जिलों में होगी। वहीं अन्य जिलों में पूर्ववत समय सारिणी के अनुसार परीक्षाएं होंगी।
इन जिलों में आज भी परीक्षा रहेगी निरस्त-
उधर चित्रकूट में भदई अमावस्या मेला और स्थानीय अवकाश पहले से घोषित है जबकि बारिश के चलते बरेली, बदायूं, बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहांपुर, खीरी एवं बरेली के जिलाधिकारियों ने 12 सितंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया है। इसके चलते यहां के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 के छात्रों की परीक्षाएं अब 16 सितंबर को कराई जाएंगी।