लाइफस्टाइल

14 फरवरी : इस वैलेंटाइन डे पर लगाएं इन खास शायरी का तड़का, यकीनन बंध जाएगा समां

Valentines Day Shayari: वैलेंटाइन डे पर हर कोई अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने की हर कोशिश करता है. मौके का दस्तूर देखते हुए अगर प्यार के इस दिन पर अपने खास के लिए कुछ स्पेशल शायरी भी पढ़ दी जाए तो प्यार में मिठास कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती हैं. तो चलिए इन खास शायरी को अपने पार्टनर को सुना ही दीजिए.

मुंबई,अमन यात्रा : हर साल पूरी दुनिया में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे यानी मोहब्बत के दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. प्रेमी जोड़ों के लिए ये दिन बेहद खास होता है. साल भर बड़ी बेसब्री से इस दिन का इंतजार किया जाता है. अपने वैलेंटाइन को स्पेशल फील कराने के लिए कई दिनों से प्रेमी जोड़े तैयारी में लग जाते हैं और अलग-अलग अंदाज से अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं. वैसे कहा जाता है कि प्यार में शायरी का तड़का गजब का समां बांध देता है. तो क्यों न इस वैलेंटाइन डे पर आप भी अपने स्पेशल वन के लिए प्यारी सी शायरी पेश करें और अपने प्यार की मिठास को और बढ़ा दें. हम आपके लिए लेकर आए हैं वैलेंटाइन डे स्पेशल शायरी जिन्हें सुनाकर आप अपने खास को इंप्रेस कर सकते हैं.
वैलेंटाइन डे स्पेशल शायरी 20211-हाल कुछ ऐसा है अपना,

लगता है जैसे कोई सपना,

था मैं तनहा इस सफर में

तुम मिले तो अब लगता है

कोई बन गया है अपना.

2-मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,

कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई.

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी

सिर्फ अब तुम्हे ही सोचते रहना आदत बन गई है मेरी.

3- करनी है खुदा से एक गुजारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले,

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले.

4-खुशी से अपना दिल आबाद करना,

हर हम को अपने दिल से आजाद करना,

बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,

यूही ही ता उम्र हमसे प्यार करना.

5- तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,

लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,

हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बसाई थी….

6- मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,

नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,

और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूं.

जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया.

7- आज मैं ये इजहार करता हूं

जान भी तुझ पर निसार करता हूं

बेहिसाब, बेशुमार करता हूं

मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं

8-लोग कहते हैं कि वो जिससे इश्क करते हैं

वो एक चांद का टुकड़ा है

पर मैं कहता हूं कि मैं जिससे इश्क करता हूं

चांद उसका एक टुकड़ा है.

9-करनी है एक गुजारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी जिंदगी ही न मिले.

10- ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको

जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की

क्या तू करता है गुरुर अपने आप पर इतना

तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading