G-4NBN9P2G16
लगता है जैसे कोई सपना,
था मैं तनहा इस सफर में
तुम मिले तो अब लगता है
कोई बन गया है अपना.
2-मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई.
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में मेरी
सिर्फ अब तुम्हे ही सोचते रहना आदत बन गई है मेरी.
3- करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले.
4-खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर हम को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूही ही ता उम्र हमसे प्यार करना.
5- तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बसाई थी….
6- मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूं.
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया.
7- आज मैं ये इजहार करता हूं
जान भी तुझ पर निसार करता हूं
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं
8-लोग कहते हैं कि वो जिससे इश्क करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूं कि मैं जिससे इश्क करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है.
9-करनी है एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही न मिले.
10- ऐ चांद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पर इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की.
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.