कानपुर: सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर में जे.के. संगठन के 140वें वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विज्ञान प्रदर्शनी ने बांधा सबका मन
समारोह से पहले, विद्यालय की वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल्स प्रस्तुत किए, जिनमें जे.के. मंदिर का एक कार्डबोर्ड मॉडल भी शामिल था। इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि ने की प्रशंसा
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविंद ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी का भ्रमण कर छात्रों की रचनात्मकता और नवीन सोच की सराहना की। अपने संबोधन में, उन्होंने जे.के. संगठन की 140 वर्षों की यात्रा और कानपुर शहर के विकास में इसके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं।
पुरस्कार वितरण
इस अवसर पर, कई प्रतिभाशाली छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। AISSCE-2024 के टॉपर्स को छात्रवृत्ति प्रदान की गई, साथ ही NEET, CLAT और CA Final में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय ने अपने शिक्षकों को भी उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समा
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुत किए। ‘शिवोहम: द कॉस्मिक चैंट’ ने दर्शकों को भक्ति भाव से भर दिया, जबकि ‘सुरक्षित धरतीः सशक्त राष्ट्र’ ने देशभक्ति की भावना जगाई। ‘रामायणः द इंटरनल सागा’ ने रामकथा को एक नए रूप में प्रस्तुत किया। विद्यालय आर्केस्ट्रा ने ओ.पी. नैय्यर के गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
जे.के. संगठन का योगदान
जे.के. संगठन ने 140 वर्षों में देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है।
कार्यक्रम का प्रभावपूर्ण संचालन कर्तव्य गुप्ता (कक्षा 11) तथा अविका सिंह (कक्षा 12) द्वारा किया गया। दर्शकों ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सशक्त अभिनय और नृत्य के प्रस्तुतिकरण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में लगभग 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन मनोरमा गोविन्द हरि जी सिंहानिया, वाइस चेयरमैन अभिषेक जी सिंहानिया, वाइस चेयरपर्सन वर्षा जी सिंहानिया, वाइस चेयरमैन व डायरेक्टर पार्थो पी. कर, प्रधानाचार्या भावना गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ इस समारोह का समापन हुआ।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.