G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

15 विद्यालयों में 40 पौधे लगाकर मनाया 40वां जन्मदिन, ट्री बैंक भी किया शुरू

यूं तो भारतीय संस्कृति में जन्मदिन मनाने की अलग अलग परम्पराए स्थापित हैं लेकिन इन सभी रीति रिवाजों व परम्पराओं से अलग हटकर अपने जन्मदिन के अवसर पर सरवनखेड़ा विकासखंड के शिक्षक अभिषेक द्विवेदी ने अपने 40वें जन्मदिवस पर विभिन्न विकासखंडों में 40 पौधे रोपित किए।

राजेश कटियार , कानपुर देहात। यूं तो भारतीय संस्कृति में जन्मदिन मनाने की अलग अलग परम्पराए स्थापित हैं लेकिन इन सभी रीति रिवाजों व परम्पराओं से अलग हटकर अपने जन्मदिन के अवसर पर सरवनखेड़ा विकासखंड के शिक्षक अभिषेक द्विवेदी ने अपने 40वें जन्मदिवस पर विभिन्न विकासखंडों में 40 पौधे रोपित किए। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के मार्गदर्शन में ट्री बैंक का भी शुभारंभ किया। इस बैंक में पौधा लगाने वाले इच्छुक व्यक्तियों को नि:शुल्क पौधें दिए जाते हैं। साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति अपने नाम का पौधा डोनेट करना चाहता है तो वह ट्री बैंक में अपने नाम का पौधा डोनेट कर सकता है।
पुरानी कहावत है कि गुरु गुरु होता है उसे अपने ज्ञान का गुरुर नहीं होता वह नित नए-नए आयामों से आम जनमानस को कुछ नया ज्ञान देता रहता है। अभिषेक द्विवेदी ने अपना 40वां जन्मदिन 40 पेड़-पौधे लगाकर मनाया। उनके इस अंदाज की हर कोई सराहना कर रहा है। उनका कहना है कि जन्मदिन को हममें से ज्यादा लोग या तो होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी करके सेलेब्रेट करते हैं या घर पर फैमिली गेट-टुगेदर करके इसे मनाते हैं लेकिन क्या कभी आपने अपने जीवन के इस खास दिन को ऐसे अंदाज से मनाने की सोची है जो इस प्रकृति के लिए किसी रिटर्न गिफ्ट की तरह हो।
दरअसल कुछ इसी तरह की सोच के साथ अपने 40वें जन्मदिन को अनूठे अंदाज में मनाया। उनके इस अंदाज की हर कोई सराहना कर रहा है। अभिषेक बताते हैं कि इस प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है जिसे जितना लौटाओ उतना कम है। वो कहते हैं कि बढ़ते शहरीकरण के चलते हमारी पृथ्वी पर पर्यावरण असंतुलन का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में इस संतुलन को बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाया जाना जरूरी हो गया है। इसी मंशा के साथ हर जन्मदिन में मैं पौधरोपण जरूर करता हूँ। इस बार उम्र के बराबर पौधे लगाने की मन में आई जिसे पूरा किया।
पौधरोपण कर देखभाल का लिया संकल्प-
निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत 40वें जन्मदिन के अवसर पर अभिषेक द्विवेदी एवं उनकी धर्मपत्नी शिखा द्विवेदी ने जनपद के विभिन्न विकासखंडों के परिषदीय विद्यालयों में 40 पौधे रोपित किए साथ ही इनकी जीवनभर देखभाल का प्रण भी लिया।
औरों के लिए प्रेरणा-
शिक्षक अभिषेक द्विवेदी की इस अनूठी पहल अब औरों के लिए प्रेरणा बन गई है। जन्मदिन पर पौधरोपण करने के अंदाज को देखते हुए जनपद के अन्य शिक्षकों एवं नागरिकों ने भी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करने का मन बना लिया है। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में योगदान देने की अपील भी की है।
ट्री बैंक का किया शुभारंभ-
बैंक का नाम सुनते ही आपके जहन में सबसे पहले क्या आता है पैसा.. लोन.. आपकी ईएमआई.. वगैरह वगैरह लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको मुफ्त में पौधे मिलेंगे जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने घर में या अपने पार्क में रोपित कर सकते हैं। इस ट्री बैंक की सबसे खास बात ये है कि आपको यहां एक रुपए भी खर्च नहीं करना होगा बल्कि यहां से फ्री में ढेर सारे पेड़-पौधे ले सकते हैं। इस बैंक की शुरुआत शिक्षक अभिषेक द्विवेदी ने अपने 40वें जन्म दिवस पर की है।
जीपीएस लोकेशन से करते हैं ट्रेस-
अभिषेक द्विवेदी जानते थे कि फ्री के नाम पर लोग शौक-शौक में पेड़ ले तो जाएंगे लेकिन उसकी देखरेख नहीं करेंगे इसलिए इन्होंने एक शर्त रखी है कि जो भी फ्री ट्री ले जाएगा वो उसे लगाकर उसकी फोटो और लोकेशन इन्हें भेजेगा। इससे उन्हें जब भी मौका मिलेगा उन लोकेशन पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से पेड़ ठीक हालत में है या नहीं को देख सकेंगे।
उनकी इस मुहिम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल, एआरपी नवजोत यादव, शिक्षक संघ अध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी, शिक्षक ललित त्रिवेदी, देवेंद्र सिंह, नवनीत कुमार, स्वाति, अनुरीता रावत, छाया, मनोरंजन, निरुपम कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, लोकेंद्र सचान सहित अनेकों शिक्षकों ने सहयोग किया।
Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More

37 minutes ago

डीएम का आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी नदारद

कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More

55 minutes ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

4 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.