G-4NBN9P2G16
कानपुर

यूपी सीएम ने पुलिस कमिश्नर से कहा, फास्ट ट्रैक में चलाओ मुकदमा

पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमिश्नरेट बनने के बाद पुलिस की उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने गुलमोहर अपार्टमेंट प्रकरण के बाबत जानकारी ली और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर इस मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर आरोपित को सजा दिलाने के लिए कहा।

कानपुर, अमन यात्रा । पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमिश्नरेट बनने के बाद पुलिस की उपलब्धियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने गुलमोहर अपार्टमेंट प्रकरण के बाबत जानकारी ली और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर इस मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर आरोपित को सजा दिलाने के लिए कहा।

कमिश्नरेट का गठन होने के बाद पुलिस की उपलब्धियों के बाबत जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त को सोमवार को लखनऊ बुलाया था। लखनऊ से लौटकर पुलिस आयुक्त ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने कमिश्नरेट बनने के बाद पुलिस के कार्यों, अभियानों और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया। इस पर सीएम ने क्राइम ब्रांच द्वारा किए गए गुडवर्क पर हौसलाअफजाई की। मुख्यमंत्री ने कार्यालय व न्यायालय की स्थापना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस आयुक्त ने कमिश्नरेट मुख्यालय और अधिकारियों के आवास वाली फाइल पर जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जहां भी रुकावट होगी, उसे दूर किया जाएगा।

गार्डों और सीसीटीवी टेक्नीशियनों के हुए बयान

पुलिस ने सोमवार रात अपार्टमेंट पहुंचकर घटना के वक्त मौजूद रहे गार्डों और सीसीटीवी कंट्रोल रूम के टेक्नीशियनों के भी बयान दर्ज किए। गार्डों ने बताया कि उन्होंने देखा था कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे आरोपित डेयरी कारोबारी कार से आया। अगली सीट पर एक युवती बैठी थी। कार खड़ी कर वह युवती को लिफ्ट से 10वीं मंजिल पर ले गया। करीब दो घंटे बाद गार्डों ने किसी भारी वस्तु के गिरने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि युवती लहूलुहान हालत में पड़ी थी। टेक्नीशियनों ने भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के आधार पर बयान दिए। उन्होंने बताया कि काफी देर तक यह पता नहीं लग पा रहा था कि युवती आखिर कौन है। उसकी बहन आई तो शिनाख्त हुई।

डमी टेस्ट के लिए लखनऊ से बुलाई जाएगी टीम

युवती की हत्या के आरोपों की जांच के लिए पुलिस लखनऊ से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम बुलाकर डमी टेस्ट और सीन रिक्रिएशन कराएगी। इससे मौत के कारणों की सही जानकारी होने की उम्मीद है। एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि फोरेंसिक लैब की ओर से प्रदेश में कई घटनाओं में डमी टेस्ट व सीन रिक्रिएशन कराया जा चुका है। मुरादाबाद के एक निजी कालेज में छात्रा की मौत का मामला हो या आर्य नगर स्थित अपार्टमेंट से गिरकर कारोबारी की पत्नी की मौत का केस। सभी मामलों में डमी टेस्ट के नतीजे बेहतर रहे हैं। अब इस मामले में भी विशेषज्ञों की टीम बनाकर टेस्ट कराया जाएगा। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए पत्र भेजा गया है।

 

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

12 minutes ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

15 minutes ago

कानपुर देहात में किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम पुलिस जांच में जुटी

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More

15 minutes ago

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया-रूरा को मिली एक-एक करोड़ की सौगात

कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More

38 minutes ago

कानपुर देहात के संजय कुमार मिश्रा बने प्रदेशीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रेफरी

कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More

1 hour ago

कानपुर देहात से लापता किशोरियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल किया बरामद

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More

1 hour ago

This website uses cookies.