16 किलोग्राम अवैध गांजा सहित एक गिरफ्तार, भेजा कोर्ट
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पिपरी मोड़ के पास से एक सफेद रंग के झोले में 16 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ धर दबोचा।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को पिपरी मोड़ के पास से एक सफेद रंग के झोले में 16 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करके न्यायालय भेजा गया है।कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा, एस आई चरन सिंह व हमराहियों सहित संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चेकिंग,शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में ड्यूटी पर मासूर थे। कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक अपाचे मोटरसाइकिल से सफेद रंग के झोले में अवैध गांजा बिक्री हेतु कालपी की तरफ से भोगनीपुर की तरफ चला आ रहा है।
पुलिस को देखकर वह भागने लगा। झांसी कानपुर मार्ग पर पिपरी मोड़ के पास मंदिर के सामने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।तलाशी के दौरान उसके पास एक सफेद रंग के झोले में 16 किलोग्राम अवैध गांजा बिक्री हेतु बरामद किया गया है। पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता सुमित सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी कुरारा जनपद हमीरपुर बताया है।आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत कार्यवाही करके न्यायालय भेजा गया है।