उत्तरप्रदेश
16 मार्च को घोषित की जाएगी आरक्षण की फाइनल सूची
2021 उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलों में आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। इसके बाद कई जिलों से आपत्ति आने के बाद अब सभी आपत्तियों के निस्तारण का काम गति पकड़ चुका है।

लखनऊ,अमन यात्रा। उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार बनाने की तैयारी जोरदार ढंग से हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग हर स्तर पर तैयारी पुख्ता करने के बाद ही आगे का कार्यक्रम जारी करेगा। फिलहाल आरक्षण को लेकर कवायद जारी है। सभी आपत्तियों का तेजी से निराकरण करने के बाद सरकार 16 मार्च को आरक्षण की की फाइनल सूची जारी कर देगी। इसके बाद माना जा रहा है कि 26 मार्च तक अधिसूचना जारी होगी।