उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलों में आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। इसके बाद कई जिलों से आपत्ति आने के बाद अब सभी आपत्तियों के निस्तारण का काम गति पकड़ चुका है। अनुमान है कि 16 मार्च को पंचायत चुनाव की फाइनल आरक्षण सूची घोषित कर दी जाएगी। इस आरक्षण सूची के जारी होने के बाद चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, फाइनल आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद 25-26 मार्च तक पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।