G-4NBN9P2G16
लखनऊ

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों की सीटों को दिया अंतिम रूप, कुछ ऐसी बनी रणनीत‍ि

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जारी उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को गठबंधन के सहयोगियों के साथ बैठक कर विधानसभा सीटों पर अंतिम मुहर लगा दी है। पहले व दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब प्रत्याशियों की घोषणा एक-दो दिनों में हो सकती है।

लखनऊ,अमन यात्रा । उत्तर प्रदेश की राजनीति में जारी उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को गठबंधन के सहयोगियों के साथ बैठक कर विधानसभा सीटों पर अंतिम मुहर लगा दी है। पहले व दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब प्रत्याशियों की घोषणा एक-दो दिनों में हो सकती है। इस बीच सपा प्रमुख ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर की अनूपशहर सीट से केके शर्मा को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है।

अखिलेश ने जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रसपा प्रमुख और चाचा शिवपाल सि‍ंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव, सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, महान दल के केशव देव मौर्य, अपना दल कमेरावादी की कृष्णा पटेल, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के संजय चौहान, रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद व एनसीपी के केके शर्मा भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी अंतिम रूप से चर्चा हुई।

सीटों को अंतिम रूप देने के साथ ही तय हुआ कि प्रत्याशियों की सूची चरणवार तरीके से जारी की जाएगी। हालांकि, बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य पर चर्चा के साथ चुनावी रणनीति पर गठबंधन के सहयोगियों के साथ विचार विमर्श हुआ है। किसानों की खुशहाली, नौजवानों को रोजगार, महंगाई पर रोक, स्वास्थ्य सेवाओं एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार, कानून व्यवस्था में सुधार, व्यापारियों की सुरक्षा, स्वच्छ शुद्ध पेयजल, गरीबों को पेंशन, महिलाओं का सम्मान, उद्योग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार, नदियों की सफाई सहित विकास के अन्य मुद्दों पर भी बात हुई।

बैठक में यह भी तय किया गया कि मतदाताओं से सीधा संपर्क कर कार्यकर्ता हर दरवाजे पर जाकर गठबंधन की सरकार बनाने का आग्रह करेंगे। जनता के साथ सीधा संवाद कायम होगा। अखिलेश कहा कि लोकतांत्रिक, समाजवादी और सामाजिक सद्भाव की पक्षधर ताकतों को एक साथ जोड़ रहे हैं। राज्य की जनता भाजपा से ऊब चुकी है। गठबंधन विकास, सद्भाव और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा की बांटने और अपमान करने वाली राजनीति के खिलाफ सबको सम्मान देने वाली राजनीति का इंकलाब होगा। जनता भाजपा के खिलाफ है वर्ष 2022 के चुनाव में अपना फैसला सुनाएगी और समाजवादियों एवं आंबेडकरवादियों को ही चुनेगी।

शिवपाल के बेटे आदित्य भी लड़ सकते हैं चुनाव : बुधवार सुबह सबसे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सि‍ंह यादव अपने बेटे आदित्य यादव के साथ अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे। दोनों के बीच करीब एक घंटे बात हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच छह सीटों पर लगभग सहमति बन गई है। चर्चा है कि शिवपाल की पार्टी को गुन्नौर (बदायूं), जसवंतनगर (इटावा), भोजपुर (फर्रूखाबाद), जसराना (फीरोजाबाद), मुबारकपुर (आजमगढ़) व गाजीपुर सीट दी जा रही है। शिवपाल के बेटे आदित्य यादव भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।

चौथे चरण में चुनाव लड़ेगी सुभासपा : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बेटे अरवि‍ंद राजभर भी चुनाव लड़ सकते हैं। राजभर ने कहा कि पहले चरण के प्रत्याशियों की पहली सूची गुरुवार को जारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चौथे चरण की विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अखिलेश ने कृष्णा पटेल को दिया बड़ा सम्मान : अखिलेश यादव ने बुधवार को सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक में अपना दल की कृष्णा पटेल को बड़ा सम्मान देते हुए बीच की मुख्य कुर्सी पर उन्हें बैठाया। इस सीट पर अखिलेश को खुद बैठना था ङ्क्षकतु उन्होंने बैठक में शामिल एक मात्र वयोवृद्ध महिला नेता को बैठाया।

Author: aman yatra

Tags: अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभरअध्यक्ष शिवपाल सि‍ंह यादवअपना दल कमेरावादी की कृष्णा पटेलआदित्य यादवउद्योग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तारएनसीपी के केके शर्माकानून व्यवस्था में सुधारकिसानों की खुशहालीगरीबों को पेंशनगाजीपुरगुन्नौर (बदायूं)जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के संजय चौहानजसराना (फीरोजाबाद)जसवंतनगर (इटावा)नदियों की सफाईनौजवानों को रोजगारभोजपुर (फर्रूखाबाद)महंगाई पर रोकमहान दल के केशव देव मौर्यमहिलाओं का सम्मानमुबारकपुर (आजमगढ़)रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमदव्यापारियों की सुरक्षासुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभरसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)स्वच्छ शुद्ध पेयजलस्वास्थ्य सेवाओं एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार
aman yatra

Recent Posts

उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा को बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More

2 hours ago

डीएम का आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, सात कर्मचारी नदारद

कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More

2 hours ago

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

4 hours ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

4 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

5 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

5 hours ago

This website uses cookies.