यूपी में 24 घंटे में बढ़े कोरोना के 19 प्रतिशत केस, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल भी संक्रमित
यूपी में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 13681 नए मरीज मिले। बीते मंगलवार को 11089 रोगी मिले थे। बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा 2181 रोगी लखनऊ में मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1992, गाजियाबाद में 1526, मेरठ में 1250 और आगरा में 692 नए मरीज सामने आए हैं।

लखनऊ, अमन यात्रा । यूपी में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 13681 नए मरीज मिले। बीते मंगलवार को 11089 रोगी मिले थे। बीते 24 घंटे में मरीजों की संख्या में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा 2181 रोगी लखनऊ में मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1992, गाजियाबाद में 1526, मेरठ में 1250 और आगरा में 692 नए मरीज सामने आए हैं। वहींं प्रयागराज में बुधवार को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल समेत 379 कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट में केवल वर्चुअल सुनवाई हो रही है। हाईकोर्ट परिसर में वकीलों के प्रवेश को किया गया है प्रतिबंधित। हाईकोर्ट के बाहर पुलिस फोर्स की गई है तैनात। पहले भी तीन न्यायमूर्ति कोरोना पाज़िटिव पाए गए थे।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। अब यह बढ़कर 5.7 प्रतिशत हो गई है। नए मिले मरीजों के मुकाबले 700 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक कुल 17.70 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.90 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट घटकर 95.4 प्रतिशत हो गया है। बीते एक हफ्ते में रिकवरी रेट में 3.1 प्रतिशत गिरावट आई है। चार जनवरी को यह 98.5 प्रतिशत था।
इन पांच जिलों में सबसे ज्यादा रोगी
- जिला मरीज
- गौतम बुद्ध नगर 9300
- लखनऊ 8168
- गाजियाबाद 7665
- मेरठ 5597
- वाराणसी 2489
हफ्ते भर में बढ़ गए 11 गुणा रोगी : उप्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एक हफ्ते में करीब 11 गुणा से अधिक रोगी बढ़ गए हैं। पांच जनवरी को 5158 सक्रिय केस थे। अब यह बढ़कर 57355 हो गए हैं। मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.