उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

रामस्वरूप महाविद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रताप नारायण अग्रवाल व प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह ने ध्वज फहराकर सलामी दी

पुखरायां, कानपुर देहात। 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री प्रताप नारायण अग्रवाल व प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह ने ध्वज फहराकर सलामी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. मुकेश चंद्र द्विवेदी, प्रो. आर.पी. चतुर्वेदी, डॉ. हेमेंद्र सिंह, डॉ. के.के. सिंह, डॉ. रमणीक श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. पी.पी. सिंह, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ. इदरीस खान, डॉ. शिवनारायण यादव, संजय सिंह, डॉ. सुशील कुमार यादव, सुनील कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

देहात 8

राष्ट्रीय गीत और प्रेरणादायक उद्बोधन
महाविद्यालय की छात्राओं मुस्कान, सपना, आकांक्षा, दीक्षा और शिव साहू ने सुंदर राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए। अध्यक्ष श्री प्रताप नारायण अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में भारतीय संस्कृति, भाषा, और संस्कारों की महत्ता पर जोर देते हुए युवाओं को प्रेरित किया।

प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे भारत के गौरव का प्रतीक बताया। डॉ. हेमंत सिंह ने सरदार पटेल, पंडित नेहरू और डॉ. अंबेडकर के विचारों पर चर्चा करते हुए गणतंत्र की अहमियत समझाई।

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। सम्मानित विद्यार्थियों में अक्षत तिवारी, आकाश साहू, अमन गुप्ता, अनुज कुमार, सपना, साहिबा खातून, प्राची दीक्षित और प्राची प्रमुख रहे।

एनसीसी परेड और कार्यक्रम का समापन
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और देशभक्ति की शानदार झलक पेश की। कार्यक्रम का संचालन इग्नू समन्वयक डॉ. पर्वत सिंह ने कुशलता से किया। इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने देशभक्ति और एकता के इस पर्व को गर्व और उत्साह के साथ मनाया।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading