कमिश्नर साहब, यहां भी मुसीबत बने हुए हैं सड़क किनारे खड़े वाहन
कोहरे की धुंध में सड़क किनारे खड़े वाहन हादसों का कारण बनते हैं। हर साल इसके चलते तमाम घटनाएं सामने आती हैं। अपने शहर में हाईवे या मुख्य सड़कों पर नहीं, बल्कि संपर्क मार्गों पर सैकड़ों की संख्या में वाहन सड़क किनारे खड़े हुए हैं और हादसों को न्यौता दे रहे हैं।

कानपुर,अमन यात्रा : कोहरे की धुंध में सड़क किनारे खड़े वाहन हादसों का कारण बनते हैं। हर साल इसके चलते तमाम घटनाएं सामने आती हैं। अपने शहर में हाईवे या मुख्य सड़कों पर नहीं, बल्कि संपर्क मार्गों पर सैकड़ों की संख्या में वाहन सड़क किनारे खड़े हुए हैं और हादसों को न्यौता दे रहे हैं। असल में पिछले दिनों उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त के सामने यह मुद्दा उठा, लेकिन आदेश केवल जरीब चौकी से विजय नगर के बीच सीमित होकर रह गया। जबकि शहर में तमाम जगह यह समस्या बनी हुई है। मुख्य सड़के ही नहीं बल्कि संपर्क मार्गों पर भी लोगों ने अनाधिकृत रूप से अपने वाहन पार्क कर छोड़ दिए हैं।
मंडलायुक्त डाक्टर राजशेखर की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक में पिछले दिनों फीटा के उमंग अग्रवाल की ओर से एक मुद्दा उठा। उन्होंने बताया कि जरीब चौकी से गंदानाला के बीच रोड के दोनों ओर सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पास हो गया है। इस मार्ग के दोनों ओर ट्रांसपोर्टरों ने कब्जे कर लिए हैं। सड़क के किनारे खराब ट्रक व अन्य गाड़ियां खड़ी रहने से कार्य नहीं हो पा रहा है। उमंग की इस शिकायत पर व्यापारियों ने मंडलायुक्त का ध्यान पूरे शहर में फैली इस अव्यवस्था की ओर दिलवाया। तब मंडलायुक्त ने आदेश दिया कि अभी जरीब चौकी से विजय नगर के क्षेत्र में फुटपाथ खाली कराकर सौंदर्यीकरण कराया जाए और दोबारा होने पर कार्रवाई हो। इस कार्य के पूरा होने के बाद शहर के दूसरे हिस्सों में भी इस समस्या को देखा जाए। यहां हालात बेहद खराब
जरीब चौकी से गंदानाला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण शुरू हो चुका है। यहां से वाहन भी हटा दिए गए हैं। मगर इससे आगे के इलाके में हालात पहले जैसे ही हैं। खराब ट्रकों के अलावा फजलगंज चौराहे पर प्राइवेट बस संचालक सड़क के किनारे को अपनी निजी संपत्ति के रूप में प्रयोग करते हैं। सड़क पर ही अवैध रूप से सवारियों के भरने से लेकर पार्किंग का प्रयोग किया जाता है। ऐसा ही ²श्य गुमटी नंबर पांच के पास जीटी रोड पर है। कुछ निजी बस संचालकों ने यहां हाईवे के किनारे को पार्किंग के रूप में सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। जीटी रोड पर ही रावतपुर रेलवे स्टेशन के पास सरकारी बस स्टाप के सामने प्राइवेट बसों ने अवैध स्टापेज बना रखा है। दिन रात यहां पर दो चार बसें खड़ी ही रहती हैं। बसों की अवैध पार्किंग का एक ठिकाना रावतपुर क्रासिग से देवकी चौराहा की ओर भी है। यहां भी दो-तीन निजी बस संचालक सालों से सड़क के किनारे को बसों की पार्किंग के लिए प्रयोग कर रहा है। वहीं विजय नगर से मसवानपुर चौराहे के बीच जाने वाली चौड़ी सड़क पर विशेषकर नमक फैक्ट्री चौराहे के पास प्राइवेट वाहन चालकों ने कब्जे किए हुए हैं। इनमें से अधिकांश वाहन तो खड़े खड़े कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.