18 सूत्रीय शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन कैबिनेट मंत्री को सौंपा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली /उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश,चयन वेतन मान,कैशलेश चिकित्सा,अध्ययन अवकाश,द्वितीय शनिवार अवकाश,आदि 18सूत्रीय शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के 208भोगनीपुर के विधायक/मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को दिया गया जिसमे सरकार तक शिक्षको की मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ब्रजेंद्र तिवारी पुखरायां। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली /उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश,चयन वेतन मान,कैशलेश चिकित्सा,अध्ययन अवकाश,द्वितीय शनिवार अवकाश,आदि 18सूत्रीय शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के 208भोगनीपुर के विधायक/मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को दिया गया जिसमे सरकार तक शिक्षको की मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अमरौधा राजेन्द्र बाबू यादव,सुनीत सचान,आलोक कुमार,राघवेन्द्र निरंजन अंकुर मिश्रा अंतरिक्ष मिश्रा, ब्रजेंद्र सिंह,श्रवण कुमार,अनुपम कटियार ,ब्रजेश सचान,कपिल कटियार,रमेश कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया कर देश के अमर शहीदों को नमन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।हम उन अमर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकते जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।