18 अक्टूबर को रनियां में रोजगार मेले का आयोजन, इच्छुक करें प्रतिभाग
शासन के निर्देशों के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात एवं खादी ग्रामोधोग सेवा संस्थान कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र रनियाँ कानपुर देहात के संयुक्त तत्वधान में पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनाँक 18/10/2023. स्थान खादी ग्रामोधोग सेवा संस्थान कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र रनियाँ कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

कानपुर देहात : शासन के निर्देशों के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात एवं खादी ग्रामोधोग सेवा संस्थान कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र रनियाँ कानपुर देहात के संयुक्त तत्वधान में पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनाँक 18/10/2023. स्थान खादी ग्रामोधोग सेवा संस्थान कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र रनियाँ कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें लगभग 08 कंपनिया प्रतिभाग कर रही है। शैक्षिक योग्यता इंटर, स्नातक, आई०टी०आई० उत्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक हैं। जिसे सरल प्रक्रिया द्वारा बेवसाइट SEWAYOJAN.UP.NIC.IN से किया जा सकता है।
अभ्यर्थी अपने पंजीयन आई०डी० की सहयता से उपरोक्त बेवसाइड पर लॉगिन करें एवं रिक्तियों की जानकरी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनांक 17/10/2023 तक ऑनलाईन आवेदन करे। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है।नोट यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑफलाइन है आई०टी०आई०, नॉन आई०टी०आई० अभ्यर्थियों को नियोजकों / कम्पनियों से साक्षात्कार के लिए स्थान खादी ग्रामोधोग सेवा संस्थान कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र रनियों कानपुर देहात में उपस्थित होना हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.